करियर – शिक्षाछपरा

Job Mela: सारण की महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, LIC में बीमा सखी पद पर निकली भर्ती

18 सितंबर को छपरा में होगा नियोजन कैम्प

छपरा | बढ़ती बेरोज़गारी के बीच सारण की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। अब घर–गृहस्थी और सामाजिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ रोज़गार का मौका भी उन्हें मिलने जा रहा है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में 18 सितंबर 2025 को एक विशेष नियोजन कैम्प आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), छपरा द्वारा “बीमा सखी” पद पर भर्ती की जाएगी।

केवल महिलाओं के लिए 25 पद

इस नियोजन कैम्प में कुल 25 रिक्त पदों पर केवल महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। पात्रता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं, अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 60 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।

वेतन और कार्यक्षेत्र

चयनित अभ्यर्थियों को 7000 रुपये मासिक वेतन के साथ अतिरिक्त इंसेंटिव मिलेगा। कार्यक्षेत्र केवल सारण जिला होगा। इसका उद्देश्य है कि जिले की स्थानीय महिलाएं ही इस अवसर का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से सशक्त बनें।

अनिवार्य है नियोजनालय निबंधन

नियोजन कैम्प में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का निबंधन राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल (nsc.gov.in) पर होना अनिवार्य है। कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी घर बैठे इस पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन कर सकती हैं। साथ ही, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय (पता – बाजार समिति, साढ़ा, प्रेम नगर, काजरिया टाइल्स के सामने) में भी ऑनलाइन निबंधन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

महिलाओं के लिए बेहतर अवसर

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के नियोजन कैम्प महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। रोजगार की तलाश कर रही महिलाएं इस अवसर का लाभ उठाकर न केवल परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकती हैं, बल्कि समाज में सशक्त भूमिका भी निभा सकती हैं।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close