BPSC Exam: सारण में 37 परीक्षा केंद्रों पर होगी BPSC की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा
अभ्यर्थियों की कड़ी शारीरिक जांच के बाद ही मिलेगा प्रवेश

छपरा। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का आयोजन आगामी 13 सितंबर (शनिवार) को सारण जिले में शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में कराया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक एक पाली में होगी।
37 परीक्षा केंद्रों पर 17916 अभ्यर्थी
सारण जिले के छपरा जिला मुख्यालय, मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित 37 परीक्षा केंद्रों पर कुल 17916 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक सारण ने संयुक्त ब्रीफिंग कर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी, जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।
डीएम ने कहा कि आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाएगा। परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल और महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है।
सुरक्षा के सख्त इंतजाम
- सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
- केंद्रों पर मोबाइल जैमर की व्यवस्था रहेगी।
- परीक्षा स्थल पर अभ्यर्थियों की कड़ी शारीरिक जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
- अभ्यर्थियों को मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
- प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे।
- परीक्षार्थियों के बीच कम से कम 3 फीट की दूरी रखने का निर्देश दिया गया है।
केंद्रों पर सुविधाएं और निषेधाज्ञा
जिलाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर शौचालय, पेयजल और पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की जाएगी।
कदाचार पर सख्त कार्रवाई
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी परीक्षार्थी, अभिभावक या वीक्षक पर कदाचार का आरोप सिद्ध होता है तो उनके खिलाफ बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कंट्रोल रूम भी सक्रिय रहेगा
परीक्षा की निगरानी और शिकायतों के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह कक्ष परीक्षा दिवस पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सक्रिय रहेगा। शिकायत के लिए दूरभाष संख्या 06152-242444 जारी की गई है।