छपरा जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला के द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को सुबह को राजेंद्र स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस-2023 के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह के लिए फूल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया।15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय का मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में सुमित कुमार सिंह, मंत्री, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री सारण जिला के द्वारा पूर्वाह्न में 9ः00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
जिलें के प्रमुख स्थलों की सतत निगरानी हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। वे आवश्यकतानुसार पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावे जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजन स्थल पर भी विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है।
मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन सारण के यूट्यूब, फेसबुक पेज एवं ट्विटर पेज पर किया जाएगा। इसके माध्यम से मुख्य समारोह स्थल के सभी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिलावासी एवं अन्य लोग आसानी से देख सकेंगे।
Publisher & Editor-in-Chief