छपरा

Saran News: हवारी समाज को SC जाति की सूचि में शामिल करने की मांग को लेकर हुई बैठक

शिक्षा और रोजगार में हिस्सेदारी को लेकर हवारी समाज का ऐलान

छपरा। सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत तिवारी टोला गांव में रविवार को हवारी विकास संगठन, छपरा-सारण के बैनर तले समुदाय की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष आश मोहम्मद ने की।

बैठक में सर्वसम्मति से यह मांग उठाई गई कि मुस्लिम धोबी (हवारी) समाज को अनुसूचित जाति (SC) की सूची में शामिल किया जाए, ताकि इस समुदाय को भी शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय से जुड़े समान अवसर मिल सकें।

संगठन की दलील

संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि जैसे संविधान संशोधन के जरिए अन्य समुदायों को अनुसूचित जातियों की सूची में शामिल किया गया है, उसी तर्ज पर मुस्लिम हवारी समुदाय को भी मान्यता मिलनी चाहिए।

शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय से वंचित

संगठन के अध्यक्ष आश मोहम्मद ने स्पष्ट किया “हवारी समुदाय आज भी शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय से वंचित है। सरकार हमारी मांग नहीं मानेगी तो हम सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेंगे। खासकर मुस्लिम धोबी समाज के बच्चों को शिक्षा हेतु विशेष वित्तीय सहायता और अवसर दिए जाएं।”

आंदोलन की रणनीति

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रखंड स्तर से लेकर जिला और राज्य स्तर तक चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। संगठन के नेताओं ने कहा कि मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा।

बैठक में शामिल प्रमुख लोग

बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष मोहम्मद रसीद, रिविलगंज प्रखंड अध्यक्ष असगर अली, जलालपुर प्रखंड अध्यक्ष सफी मोहम्मद, मांझी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद ईमामुद्दीन, सदस्य जान मोहम्मद, ईद मोहम्मद, मोहम्मद क्यामुद्दीन, हैदर अली सहित बड़ी संख्या में समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close