बिहार

Bihar Anganwadi Worker’s: सेविकाओं को 9 हज़ार और सहायिकाओं को 4,500, सीएम का बड़ा ऐलान

चुनावी साल में नीतीश का बड़ा दांव

पटना। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश ने  एक और घोषणा की है। इस घोषणा से लगभग सवा लाख आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के चेहरे पर मुस्कान है। नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान कर है। अब सेविकाओं को 9,000 रुपये और सहायिकाओं को 4,500 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। इस फैसले से न सिर्फ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मिलने वाली पोषण व स्वास्थ्य सेवाएं भी और बेहतर होंगी। इस घोषणा के साथ उन्‍होंने यह साफ कर दिया है कि ‘नीतीश सबके हैं’। उन्‍होंने समाज के हर वर्ग को आर्थिक लाभ देने की कोशिश की है।

मनोबल बढ़ेगा, समेकित बाल विकास सेवाएं होंगी मजबूत

पहले आंगनबाड़ी सेविका को 7,000 और सहायिका को 4,000 रुपये मासिक मानदेय मिलता था। सरकार का मानना है कि सेविकाएं और सहायिकाएं गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य सुधार में अहम भूमिका निभाती हैं। उनके योगदान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे न सिर्फ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि समेकित बाल विकास सेवाएं और मजबूत होंगी।

गर्भवती महिलाओं और बच्‍चों पर है सीएम का फोकस

गौरतलब है कि नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही नीतीश कुमार गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण सुधार को लेकर लगातार काम करते रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए छह तरह की सेवाएं लाभुकों तक पहुंचाई जाती हैं। इन सेवाओं की गुणवत्ता और भरोसेमंदी में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का बड़ा योगदान है।

राजनीतिक रूप से भी मास्‍टर स्‍ट्रोक

मुख्यमंत्री ने सेविकाओं और सहायिकाओं को मानदेय बढ़ाकर तो राहत दी ही है। इसे चुनावी साल में बड़ा मास्‍टर स्‍ट्रोक माना जा रहा है। यह राज्य के हर वर्ग को खुश करने की कोशिश है। हाल के महीनों में उन्होंने महिलाओं, किसानों, युवाओं और कर्मचारियों को लेकर कई बड़े फैसले किए हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि इन कदमों से न सिर्फ योजनाओं का असर बढ़ेगा, बल्कि जनता के बीच नीतीश सरकार की पकड़ भी और मजबूत होगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close