Railway Updateछपरा

रेल यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, मैरवा-दुरौंधा समेत कई स्टेशनों पर 10 से ज़्यादा ट्रेनों का ठहराव

अब छोटे स्टेशनों पर भी रुकेंगी प्रमुख एक्सप्रेस गाड़ियाँ

छपरा। त्योहारों से पहले रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बड़ी घोषणा की है। विभिन्न ट्रेनों को अब गाजीपुर, कप्तानगंज, सिसवां बाजार, सरायमीर, खोरासन रोड, मुहम्मदाबाद, मैरवा और दुरौंधा जैसे स्टेशनों पर स्थाई 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। इसके चलते यात्रियों को नजदीकी स्टेशनों से यात्रा करने में सुविधा मिलेगी और भीड़भाड़ वाले जंक्शनों पर दबाव कम होगा।

गाजीपुर सिटी स्टेशन पर ठहराव

  • गाड़ी संख्या 19051 बलसाड़–मुजफ्फरपुर साप्ताहिक श्रमिक एक्सप्रेस: 08 सितम्बर 2025 से गाजीपुर सिटी पर 00:59 बजे पहुँचेगी और 01:01 बजे प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 19052 मुजफ्फरपुर–बलसाड़ साप्ताहिक श्रमिक एक्सप्रेस: 09 सितम्बर 2025 से गाजीपुर सिटी पर 01:05 बजे पहुँचेगी और 01:07 बजे प्रस्थान करेगी।

कप्तानगंज और सिसवां बाजार स्टेशन पर ठहराव

  • गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर–प्रयागराज जं. बापूधाम एक्सप्रेस: 04 सितम्बर 2025 से कप्तानगंज पर 00:48 बजे पहुँचेगी और 00:50 बजे प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 12538 प्रयागराज जं.–मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस: 03 सितम्बर 2025 से कप्तानगंज पर 12:38 बजे पहुँचेगी और 12:40 बजे प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा–अमृतसर एक्सप्रेस: 03 सितम्बर 2025 से सिसवां बाजार पर 01:45 बजे पहुँचेगी और 01:47 बजे प्रस्थान करेगी।

सरायमीर, खोरासन रोड और मुहम्मदाबाद स्टेशन पर ठहराव

  • गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद–दरभंगा एक्सप्रेस- 05 सितम्बर 2025 से सरायमीर पर 07:40 बजे पहुँचेगी और 07:42 बजे प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा–अहमदाबाद एक्सप्रेस- 03 सितम्बर 2025 से सरायमीर पर 14:25 बजे पहुँचेगी और 14:27 बजे प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 15084 फर्रुखाबाद–छपरा एक्सप्रेस- 03 सितम्बर 2025 से खोरासन रोड पर 03:01 बजे पहुँचेगी और 03:03 बजे प्रस्थान करेगी। सरायमीर पर 03:11 बजे पहुँचेगी और 03:13 बजे प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 13509 आसनसोल–गोण्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस- 03 सितम्बर 2025 से मुहम्मदाबाद पर 05:15 बजे पहुँचेगी और 05:17 बजे प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 13510 गोण्डा–आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस- 03 सितम्बर 2025 से मुहम्मदाबाद पर 22:08 बजे पहुँचेगी और 22:10 बजे प्रस्थान करेगी।

मैरवा और दुरौंधा स्टेशन पर ठहराव

  • गाड़ी संख्या 15203 बरौनी–लखनऊ एक्सप्रेस- 04 सितम्बर 2025 से प्रतिदिन मैरवा पर 02:38 बजे पहुँचेगी और 02:40 बजे प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ–बरौनी एक्सप्रेस- 05 सितम्बर 2025 से प्रतिदिन मैरवा पर 00:26 बजे पहुँचेगी और 00:28 बजे प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़–लालगढ़ एक्सप्रेस- 05 सितम्बर 2025 से प्रतिदिन मैरवा पर 21:08 बजे पहुँचेगी और 21:10 बजे प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस- 05 सितम्बर 2025 से प्रतिदिन मैरवा पर 02:05 बजे पहुँचेगी और 02:07 बजे प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर–पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस- 04 सितम्बर 2025 से प्रतिदिन दुरौंधा पर 05:53 बजे पहुँचेगी और 05:55 बजे प्रस्थान करेगी।

रेलवे का उद्देश्य

रेलवे प्रशासन ने बताया कि छोटे लेकिन महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव बढ़ने से यात्रियों को अपने नजदीकी स्टेशनों से ही गाड़ी पकड़ने में सुविधा होगी। इससे प्रमुख जंक्शनों पर भीड़ का दबाव कम होगा, लोकल यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी और त्योहारों के समय यात्रियों की आवाजाही और भी आसान हो जाएगी।

यह कदम पूर्वांचल और बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा, खासकर त्योहारी सीजन में जब ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close