छपरा में राहुल-तेजस्वी की एंट्री से पहले ट्रैफिक रूट हुआ डायवर्ट, भारी वाहनों की एंट्री पर रोक
वोटर अधिकार यात्रा को लेकर प्रशसन ने जारी निर्देश

छपरा। महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के तहत 30 अगस्त को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत तमाम नेता छपरा पहुंचेंगे। इस वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से ट्रैफिक प्लान के लिए नया रूट चार्ट जारी किया गया। छपरा सदर अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी ने पत्र जारी किया है। कार्यक्रम को देखते हुए पूरे सारण जिले में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास भारी भीड़ की संभावना है, इसलिए यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए कई मार्गों पर भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सारण द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह प्रतिबंध 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा। इस दौरान शहर एवं आसपास के मार्गों पर किसी भी प्रकार की जाम या स्थिति बिगड़ने से बचाव के लिए रूट डायवर्जन तय किए गए हैं।
लागू रहेंगे ये निर्देश –
- सिवान जिले की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन मलमलिया–मशरख– मढौरा मार्ग से ही अपने गंतव्य तक जाएंगे। एकमा–रसुलपुर मुख्य मार्ग से प्रवेश नहीं मिलेगा।
- बलिया से आने वाले सभी भारी वाहन जयप्रकाश सेतु तक ही आएंगे।
- बनियापुर-जलालपुर के तरफ से आने वाले भारी वाहन नगरा-पटेढ़ा,खोदाइबाग गरखा होते हुए अपने गंतव्य तक जायेंगे।
- छपरा–पड़री–खोदाबंदपुर–गरखा होकर आने वाले वाहनों को छपरा शहर की ओर प्रवेश नहीं मिलेगा।
- मढौरा से आने वाले भारी वाहन मेथवलिया चौक तक ही आएंगे। शहर में एंट्री नहीं मिलेगी।
- पटना से आने वाले भारी वाहन गरखा, खोदाबाइगा, नगरा होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
- अवतार नगर से आने वाले भारी वाहन केवल डोरीगंज बाज़ार तक ही आ सकेंगे। झंगा चौक के तरफ नहीं जायेंगे।
- आरा से आने वाले भारी वाहन छपरा मार्ग में नहीं आएंगे।
- सीवान-महेंद्र नाथ होकर कोई भी भारी वाहन रसूलपुर मुख्यमार्ग की ओर प्रवेश नहीं करेगा।
- जलालपुर से सम्होता मार्ग पर भी भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
- मांझी नरपलिया होकर कोई भी वाहन एकमा मुख्य मार्ग के तरफ नहीं जायेंगे।
- जनता बाजार, बिहारी मोड़ होकर एकमा परसागढ़ के तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेंगे।
जिला प्रशासन ने कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित सभी थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है।
कब से लागू होगा आदेश?
यह ट्रैफिक प्रतिबंध 29 अगस्त की दोपहर 12 बजे से लागू होकर 30 अगस्त को कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा।