Home Guard: सारण में गृह रक्षक बहाली की मेधा सूची से 30 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द
अब प्रतीक्षा सूची से होंगे चयनित

छपरा। सारण जिले में गृह रक्षकों (Home Guards) के 690 पदों पर नामांकन की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव हुआ है। जिला गृह रक्षक चयन समिति ने मेधा सूची (Merit List) से 30 अभ्यर्थियों का नामांकन विभिन्न विसंगतियों और दस्तावेजों की कमी के कारण रद्द कर दिया है। इनकी जगह अब समग्र प्रतीक्षा सूची (Waiting List) से उसी कोटि में वरीयता के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।
क्यों हुआ नामांकन रद्द
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कई अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन के समय आवश्यक शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, जन्म तिथि संबंधी दस्तावेज या अन्य जरूरी कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए थे। इसके अलावा, कुछ अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में अनुपस्थित पाए गए।
कारण | अभ्यर्थियों की संख्या |
---|---|
चयन प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहे | 17 |
अवैध / अधूरे प्रमाणपत्र पाए गए | 06 |
मूल प्रमाणपत्र सही नहीं पाया गया | 02 |
कुल नामांकन रद्द | 30 |
प्रतीक्षा सूची से होंगे नए चयन
जिला गृह रक्षक चयन समिति की 23 अगस्त 2025 को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रद्द किए गए अभ्यर्थियों की जगह समग्र प्रतीक्षा सूची से उसी कोटि के वरीय अभ्यर्थियों का चयन होगा। इस प्रकार अब 30 नए अभ्यर्थियों को सूची में शामिल किया गया है।
आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित सूची
नई चयन सूची सारण जिला की आधिकारिक वेबसाइट https://saran.bih.nic.in पर प्रकाशित कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को समय पर प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
चयनित अभ्यर्थियों को सत्यापन के समय निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
- शैक्षणिक प्रमाणपत्र (मैट्रिक/समकक्ष)
- जन्म तिथि संबंधी दस्तावेज
- जाति प्रमाणपत्र (आरक्षित वर्ग हेतु)
- निवास प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड / पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
कब और कहां करें हाजिरी
प्रतिक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों को 28.08.2025 को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच जिला उपविकास आयुक्त, छपरा में उपस्थित होना होगा। यहां काउंसलिंग, दस्तावेज सत्यापन, बाँड भरने एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।