छपरा

Postal Life Insurance: एक हीं प्रीमियम पर होगा पति-पत्नी का जीवन बीमा, भारतीय डाक विभाग का अनोखा तोहफ़ा

छपरा में लगेगा जागरूकता शिविर

छपरा। भागदौड़ और अनिश्चितताओं से भरे इस दौर में जीवन एवं परिवार की वित्तीय सुरक्षा हर व्यक्ति के लिए बड़ी चिंता का विषय है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार का डाक विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में 27 अगस्त 2025 को समाहरणालय परिसर, छपरा में डाक जीवन बीमा (PLI), ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) और राष्ट्रीय बचत खाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

डाक जीवन बीमा : 140 साल की भरोसेमंद परंपरा

डाक जीवन बीमा की शुरुआत 1 फरवरी 1884 को हुई थी। यह योजना न केवल सरकारी और अर्द्धसरकारी कर्मचारियों बल्कि डॉक्टर, अभियंता, वकील, शिक्षक, चार्टर्ड अकाउंटेंट और योग्य महिला-पुरुषों के लिए भी उपलब्ध है। 19 से 55 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं।

PLI के अंतर्गत न्यूनतम 20 हजार रुपये से लेकर अधिकतम 50 लाख रुपये तक बीमा की सुविधा उपलब्ध है। खास बात यह है कि पूरे विश्व में केवल भारतीय डाक विभाग ही युगल सुरक्षा स्कीम उपलब्ध कराता है, जिसमें एक प्रीमियम पर पति-पत्नी दोनों का जीवन बीमित होता है।

उपलब्ध बीमा योजनाएं

डाक जीवन बीमा के तहत सुरक्षा (WLA), सुविधा (CWLA), संतोष (EA), युगल सुरक्षा (JLA), सुमंगल (AEA) और बाल जीवन बीमा (CP) जैसी योजनाएं हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) की सुविधा उपलब्ध है, जिससे गांवों में रहने वाले लोग भी कम प्रीमियम पर जीवन सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

प्रमुख लाभ

  • कम प्रीमियम पर अधिक बोनस
  • नामांकन की सुविधा
  • धारा 80C के तहत आयकर में छूट
  • वार्षिक/अर्द्धवार्षिक प्रीमियम भुगतान की सुविधा
  • ऋण की सुविधा
  • ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान
  • बीमा के साथ बचत और टैक्स बेनिफिट

सारण में कैंप का उद्देश्य

सारण डाक प्रमंडल के अधिकारी बताते हैं कि आज के चुनौतीपूर्ण वातावरण में हर व्यक्ति जीवन सुरक्षा को लेकर सजग है। ऐसे में PLI और RPLI योजनाएं न केवल सुरक्षा प्रदान करती हैं बल्कि लोगों को बचत और टैक्स छूट का भी लाभ देती हैं। छपरा में आयोजित होने वाला यह जागरूकता शिविर सरकारी कर्मचारियों, असंगठित क्षेत्र के ग्राहकों और आम नागरिकों को योजना की जानकारी देने के उद्देश्य से रखा गया है।

इस शिविर में विशेषज्ञ अधिकारी उपस्थित रहकर लोगों को बीमा योजनाओं और राष्ट्रीय बचत खाता की विस्तृत जानकारी देंगे और मौके पर पंजीकरण की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close