छपरा

Chhapra News: छपरा शहर के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 1.90 करोड़ का टेंडर जारी

गलियां और मुख्य सड़कें रोशन होंगी

छपरा। शहर की सड़कों और मोहल्लों को रोशनी से जगमग बनाने के लिए छपरा नगर निगम ने बड़ी पहल की है। निगम ने वार्ड संख्या 1 से 45 तक स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 1 करोड़ 90 लाख 36 हजार रुपये की अनुमानित लागत से कार्य कराने हेतु निविदा (टेंडर) आमंत्रित किया है। इस योजना का उद्देश्य न सिर्फ शहर की सौंदर्य वृद्धि करना है, बल्कि अंधेरे वाले क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है।

नगर निगम द्वारा जारी निविदा आमंत्रण सूचना (टेंडर नोटिस संख्या 07/2025-26) के अनुसार यह कार्य छह माह की निर्धारित समय सीमा में पूरा करना अनिवार्य होगा। बोली प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम (ई-प्रोक्योर पोर्टल) से होगी और केवल योग्य फर्म, एजेंसियां तथा कॉन्ट्रैक्टर इसमें भाग ले सकेंगे।

शहर में रोशनी और सुरक्षा की नई उम्मीद

नगर निगम का मानना है कि सभी 45 वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगने से न केवल आम लोगों को सुविधा होगी, बल्कि अपराध पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा। निगम आयुक्त ने कहा कि इच्छुक एजेंसियां समय पर पोर्टल पर अपनी बोली अपलोड करें और निर्धारित शर्तों का अनुपालन करें।

निविदा से जुड़ी मुख्य बातें

क्र.सं.विवरणराशि/समय सीमा
1.अनुमानित लागत₹1,90,36,200
2.बिड सिक्योरिटी (ईएमडी)₹3,80,724
3.बिड डॉक्यूमेंट शुल्क₹10,000
4.कार्य पूरा करने की समय सीमा6 माह
5.बिड प्रोसेसिंग शुल्कई-प्रोक्योर पोर्टल के अनुसार

निविदा प्रक्रिया की समय-सारणी

क्र.सं.विवरणनिर्धारित तिथि और समय
1.दस्तावेज डाउनलोड करने की अंतिम तिथि29 अगस्त 2025, शाम 3:00 बजे तक
2.प्री-बिड बैठक25 अगस्त 2025, दोपहर 3:00 बजे, नगर निगम कार्यालय, छपरा
3.बोली अपलोड करने की अंतिम तिथि29 अगस्त 2025, शाम 3:00 बजे तक
4.ईएमडी व अन्य दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि1 सितम्बर 2025, शाम 5:00 बजे तक
5.तकनीकी बोली खुलने की तिथि1 सितम्बर 2025, शाम 5:30 बजे

इसके बाद वित्तीय बोली का मूल्यांकन तकनीकी मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया www.eproc2.bihar.gov.in पोर्टल के माध्यम से होगी।

120 दिनों तक मान्य रहेगी बोली

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि एक बार जमा की गई बोली 120 दिनों तक मान्य होगी। इस दौरान कार्यादेश (वर्क ऑर्डर) निर्गत कर दिया जाएगा।

नागरिकों के लिए बड़ी राहत

नगर आयुक्त सुनिल पांडेय ने बताया कि इस योजना से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट नहीं होने या खराब रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नई लाइटें लगने से न सिर्फ गलियां और मुख्य सड़कें रोशन होंगी बल्कि देर रात आवाजाही करने वाले नागरिक भी सुरक्षित महसूस करेंगे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close