Tourist Train: रेल यात्रियों को चार धाम का दर्शन कराएगी भारत गौरव डीलक्स ट्रेन
दिल्ली से रवाना होगी चार धाम यात्रा ट्रेन, 17 दिन में कराएगी पूरे भारत दर्शन

रेलवे डेस्क। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा लेकर आया है। 5 सितम्बर 2025 से दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन ‘चार धाम यात्रा’ के लिए रवाना होगी। यह यात्रा 16 रात और 17 दिनों की होगी, जिसमें देश के प्रमुख चार धाम बद्रीनाथ (उत्तर), जगन्नाथ पुरी (पूर्व), रामेश्वरम (दक्षिण) और द्वारका (पश्चिम) के दर्शन कराए जाएंगे।
Constitutional Amendment Bill: जेल में रहते मंत्री–मुख्यमंत्री नहीं चला पाएंगे सरकार, संवैधानिक संशोधन बिल सदन में पेश |
यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम
इस विशेष टूरिस्ट ट्रेन से यात्री बद्रीनाथ, ऋषिकेश, वाराणसी, पुरी, रामेश्वरम, पुणे, नासिक और द्वारका के साथ-साथ वापस दिल्ली लौटेंगे। इस ट्रेन में यात्रियों को सभी प्रमुख तीर्थस्थलों की यात्रा एक साथ करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन
भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगी। इसमें एसी-I, एसी-II और एसी-III वर्ग की व्यवस्था की गई है, जिसमें कुल 150 यात्री यात्रा कर सकेंगे।
- ट्रेन में दो फाइन डाइनिंग रेस्तरां, आधुनिक किचन, शॉवर क्यूबिकल्स और सेंसर-आधारित वॉशरूम की सुविधा होगी।
- हर कोच में फुट मसाजर भी उपलब्ध रहेगा।
- सुरक्षा के लिए प्रत्येक कोच में CCTV कैमरे और सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था होगी।
Voter List: सारण में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वोटर लिस्ट से गायब मतदाताओं की सूची जारी |
चढ़ने के लिए कई स्टेशन
यात्री न केवल दिल्ली सफदरजंग से बल्कि गाज़ियाबाद, मेरठ सिटी और मुज़फ्फरनगर रेलवे स्टेशन से भी इस यात्रा पर सवार हो सकेंगे।
तीर्थयात्रियों के लिए खास सौगात
IRCTC ने बताया कि यह यात्रा “ऑल-इंक्लूसिव टूर” होगी, जिसमें यात्रा, ठहराव और भोजन की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इससे श्रद्धालुओं को अलग-अलग बुकिंग की झंझट से छुटकारा मिलेगा और वे एक साथ देश के चार प्रमुख धामों के दर्शन कर सकेंगे।