छपरा

सारण में धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या, घटनास्थल से कट्टा बरामद

छपरा। सारण जिले के माझी थाना क्षेत्र के ताजपुर फुलवरिया के पास एक युवक की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मांझी थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर फुलवरिया बांध पर घटित हुई है।

घटना सोमवार की देर शाम की बताई जा रही है। मृतक की पहचान ताजपुर निवासी ढोढा साह के पुत्र रंजीत कुमार साह के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई है।

जानकारी के अनुसार घटनास्थल से पुलिस के द्वारा एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close