क्राइमछपरा

Chhapra Crime News: सारण में लाठी डंडे और चाकू से हमला कर हत्या करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

सारण के ग्रामीण एसपी ने की मामले की जांच

छपरा| सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के चर्चित अमित दूबे हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 9 अगस्त 2025 की है, जब पूर्व के विवाद को लेकर पांच नामजद आरोपियों ने लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर अमित दूबे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

पीड़ित द्वारा दर्ज कराए गए फर्दबयान में बताया गया कि जख्मी हालत में अमित दूबे को रेफरल अस्पताल, तरैया में भर्ती कराया गया, जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल, छपरा रेफर किया गया। लेकिन सदर अस्पताल ले जाने के दौरान ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। मामले में तरैया थाना कांड संख्या 244/25, दिनांक 09.08.25, धारा-103(1)/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देश के आलोक में तरैया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी कर दो नामजद अभियुक्तों अवध किशोर पाठक, पिता स्व. बलिराम पाठक, निवासी शंकर डीह, थाना तरैया, जिला सारण, अतुल कुमार तिवारी, पिता हरेन्द्र तिवारी, निवासी चंचलिया, थाना तरैया, जिला सारण को गिरफ्तार कर लिया।

advertisement

पुलिस के अनुसार, शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी कानून के हवाले किया जाएगा।

गिरफ्तारी टीम में शामिल:

  • थानाध्यक्ष, तरैया थाना
  • थाना के अन्य पुलिसकर्मी

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close