Mata Sita Mandir: मिथिलांचल को CM नीतीश की सौगात, 883 करोड़ की लागत से पुनौराधाम बनेगा विश्वस्तरीय तीर्थस्थल
सीएम बोले – केंद्र-राज्य मिलकर करेंगे पुनौराधाम का कायाकल्प

बिहार डेस्क। देश के गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनौराधाम में मां जानकी मंदिर के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास कर 883 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी विकास योजना की नींव रखी। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि एनडीए की बिहार और केंद्र सरकार विकास की राह में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करेगी और माता सीता के इस प्राकट्य स्थल को विश्वस्तरीय स्वरूप दिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि मंदिर परिसर के पूर्व निर्धारित 17 एकड़ भूमि के अलावा 50 एकड़ अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिससे समग्र विकास में आ रही रुकावटें समाप्त होंगी। “इस स्थल का हर पहलू विकसित होगा — श्रद्धालुओं की सुविधाओं से लेकर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने तक,” उन्होंने कहा।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने राज्य और केंद्र की संयुक्त विकास पहलों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि 2005 में एनडीए की सरकार आने से पहले बिहार में विकास कार्य लगभग ठप थे और कानून-व्यवस्था की हालत भी खराब थी। एनडीए सरकार ने न केवल संरचनात्मक ढांचा खड़ा किया, बल्कि सड़क और परिवहन व्यवस्था को भी मजबूत किया।
सीएम नीतीश ने बताया कि वृद्धजन और दिव्यांगों की पेंशन राशि बढ़ा दी गई है, और अब घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली मुफ्त दी जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास में पूरा सहयोग कर रही है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में केंद्र ने सड़क, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण योजनाओं के लिए बिहार को सबसे अधिक राशि आवंटित की। फरवरी 2025 में मखाना बोर्ड की स्थापना मिथिलांचल के किसानों के लिए बड़ी उपलब्धि है, जबकि खेलो इंडिया यूथ गेम्स से राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और अवसर मिलेंगे।