छपरादेश

Railway News: पूर्वोत्तर रेलवे के नए DRM आशीष जैन ने संभाली कमान

रेल सेवा में तीन दशक का अनुभव

रेलवे डेस्क। आशीष जैन ने पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली (उत्तर प्रदेश) में मुख्य सामग्री प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

आशीष जैन ने सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है। वे 1995 में भारतीय रेलवे भंडार सेवा (IRSS) के माध्यम से रेल सेवा में चयनित हुए। प्रशिक्षण के उपरांत अप्रैल 1997 में पश्चिम रेलवे, अजमेर से सहायक मंडल सामग्री प्रबंधक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।

इसके पश्चात उन्होंने पश्चिम रेलवे, वडोदरा में सहायक सामग्री प्रबंधक, पश्चिम रेलवे, मुंबई एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक, जनरल स्टोर डिपो रायपुर तथा उत्तर रेलवे, नई दिल्ली (शकूर बस्ती) में उप मुख्य सामग्री प्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएं दीं।

रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर निदेशक आईसी के रूप में पाँच वर्षों तक सफलतापूर्वक कार्य करने के बाद उन्होंने उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक, रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर रेलवे स्टोर (DRS), तथा केंद्रीय कार्यशाला आधुनिकीकरण संगठन, नई दिल्ली में मुख्य सामग्री प्रबंधक के रूप में भी उल्लेखनीय कार्य किया है।

आशीष जैन को सामग्री प्रबंधन एवं सामान्य प्रशासन में व्यापक अनुभव है और वे रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय हैं।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close