छपरा

Bihar Vidhansabha Election: सारण में 18 चौक-चौराहों पर लगेंगे 55 ANPR कैमरे, अवैध शराब और असामाजिक तत्वों पर सख्ती

विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम-एसपी की समीक्षा बैठक

छपरा।विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सारण समाहरणालय सभागार में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चुनाव पूर्व की विधि-व्यवस्था, अर्धसैनिक बलों की तैनाती, मद्य निषेध, और सीमा समन्वय से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

क्रिटिकल बूथों की होगी पहचान, चेकपोस्ट पर सघन जांच

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि क्रिटिकल मतदान केंद्रों एवं वनरेबल (संवेदनशील) क्षेत्रों की पहचान कर वहां आवश्यकतानुसार स्थायी एवं अस्थायी चेकपोस्ट बनाए जाएंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती के माध्यम से इन क्षेत्रों की निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। चुनाव के दौरान वाहनों की सघन जांच को लेकर उपयुक्त स्थानों पर गहन चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया।

Malani Nanpara Rail Connectivity: दिल्ली की राह आसान बनाएगी नई रेल लाइन, 3.58 करोड़ की लागत से सर्वे को मंजूरी

18 प्रमुख चौक-चौराहों पर लगेंगे 55 ANPR कैमरे

जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले के 18 महत्वपूर्ण स्थलों पर 55 ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरे लगाए जाएंगे। इससे संदिग्ध वाहनों पर डिजिटल निगरानी की सुविधा उपलब्ध होगी और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।

 अर्धसैनिक बलों की ठहराव व्यवस्था सुनिश्चित

डीएम अमन समीर ने कहा कि अर्धसैनिक बलों की कंपनियों के आवासन हेतु उपयुक्त स्थलों का चयन कर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके साथ ही उनके परिभ्रमण रूट चार्ट एवं राजनीतिक दलों के सभा स्थलों की सूची भी शीघ्र तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

Railway News: एनईआर रेलवे की तकनीक से रेल पटरियों पर दौड़ रही है तरक्की, गति और सुरक्षा की ‘कुंजी’ बनी इलेक्ट्रिक प्वाइंट मशीन

अवैध शराब और असामाजिक तत्वों पर सख्ती

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 126 के तहत असामाजिक तत्वों से बंध पत्र भरवाया जाए और CC Act के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।
इसके अतिरिक्त अवैध शराब की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाकर सीज़र की कार्रवाई तेज करने का निर्देश भी दिया गया।

सीमा जिलों से होगी समन्वय बैठक

अंतरराज्यीय सीमावर्ती जिलों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करने एवं मद्य निषेध व विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर भी जोर दिया गया है। इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close