Rojgar Mela: छपरा के युवाओं को मिलेगा रोजगार का तोहफा, 60 पदों पर होगी सीधी भर्ती
MRF और फाइनेंस कंपनी देंगी नौकरी का ऑफर

छपरा। जिले के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर सामने आया है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के तत्वावधान में 21 और 22 जुलाई 2025 को दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में दो प्रमुख कंपनियों द्वारा कुल 60 पदों पर सीधी भर्तियां की जाएंगी। नियोजन मेला जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होगा, जिसमें युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरियों के लिए आवेदन और चयन का मौका मिलेगा।
पहले दिन MRF कंपनी द्वारा मशीन ऑपरेटर की भर्ती
मेले के पहले दिन, 21 जुलाई को यह आयोजन नियोजनालय परिसर, बाजार समिति, साढ़ा, प्रेम नगर, छपरा में होगा। इस दिन देश की प्रतिष्ठित टायर निर्माता कंपनी MRF लिमिटेड द्वारा मशीन ऑपरेटर के 25 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं अथवा ITI पास मांगी गई है।
अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष, ऊंचाई कम से कम 5 फीट 4 इंच और वजन न्यूनतम 50 किलोग्राम होना अनिवार्य है। ये सभी पद केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 17,500 रुपये मासिक वेतन मिलेगा तथा कार्यस्थल हैदराबाद (अंकिनपल्ली) और गुजरात (भरूच) में होगा।
रेलवे स्टेशन पर खोलें दुकान: हर दिन मिलेगा ग्राहक, लाखों में होगी कमाई |
दूसरे दिन अमनौर में फाइनेंस कंपनी में भर्ती का मौका
दूसरे दिन, 22 जुलाई को मेला BSDC परिसर, अमनौर प्रखंड कार्यालय में आयोजित होगा। इस दिन फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड द्वारा कुल 35 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें रिलेशनशिप ऑफिसर के 25 पद और सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर के 10 पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (12वीं) और ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 12,000 से 17,000 रुपये मासिक वेतन, 4,000 रुपये तक ईंधन भत्ता तथा नि:शुल्क आवास सुविधा प्रदान की जाएगी। कार्यस्थल उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में होगा।
दिनांक | स्थान | कंपनी का नाम | पद का नाम | पद संख्या | योग्यता | उम्र सीमा | वेतन | अतिरिक्त सुविधाएं | कार्यस्थल |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
21 जुलाई | नियोजनालय परिसर, साढ़ा, प्रेम नगर, छपरा | MRF लिमिटेड | मशीन ऑपरेटर | 25 | 10वीं/12वीं/ITI | 18–25 वर्ष | ₹17,500 प्रति माह | पुरुषों के लिए आरक्षित; न्यूनतम ऊंचाई 5’4”, वजन 50kg | हैदराबाद (अंकिनपल्ली), गुजरात (भरूच) |
22 जुलाई | BSDC परिसर, अमनौर प्रखंड कार्यालय | फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड | रिलेशनशिप ऑफिसर | 25 | इंटरमीडिएट + DL | 18–35 वर्ष | ₹12,000–₹17,000 | ₹4,000 ईंधन भत्ता + फ्री आवास | उत्तर बिहार के विभिन्न जिले |
22 जुलाई | BSDC परिसर, अमनौर प्रखंड कार्यालय | फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड | सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर | 10 | इंटरमीडिएट + DL | 18–35 वर्ष | ₹12,000–₹17,000 | ₹4,000 ईंधन भत्ता + फ्री आवास | उत्तर बिहार के विभिन्न जिले |
रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, ऑन-स्पॉट सुविधा भी उपलब्ध
दोनों ही दिन कैम्प का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन पूरी तरह नि:शुल्क है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) पोर्टल – www.ncs.gov.in पर पूर्व निबंधन अवश्य कर लें। हालांकि, आयोजन स्थलों पर ऑन-स्पॉट निबंधन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
subdermal contraceptive implant: छपरा में जल्द शुरू होगी गर्भनिरोधक की नयी तकनीक, महिलाओं को मिलेगी अनचाहे गर्भ से 3 साल तक राहत |
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
नियोजनालय के अधिकारियों के अनुसार, यह रोजगार मेला जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्य करने का अवसर देगा। रोजगार की तलाश कर रहे उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे नियत तिथि को मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ नियोजन कैम्प में अवश्य भाग लें।