Technology
Redmi New Smartphone : रेडमी का 5100mAh बैटरी के साथ 108MP कैमरा वाला सस्ता फ़ोन
Redmi Note 13 Pro Max में 108MP कैमरा, 8GB रैम और 67 वॉट फास्ट चार्जर सपोर्टर जैसी प्रीमियम खूबयां

Redmi Note 13 Pro Max: खास ग्राहकों के डिमांड पर रियलमी ने एक और पावरफुल 5G स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में उतार दिया है, जिसे किफायती कीमत के साथ काफी जबरदस्त फीचर्स ऑफर के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन का नाम Redmi Note 13 Pro Max हैं। इसमें 108MP कैमरा, 8GB रैम और 67 वॉट फास्ट चार्जर सपोर्टर जैसी काफी प्रीमियम खूबयां मौजूद है, साथ ही इस फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम है। जो ₹10,000 से भी सस्ते कीमत में आता है।