Railway Accident: बड़ा रेल हादसा, लैंडस्लाइड के कारण माल ट्रेन के इंजन समेत दो डिब्बे पटरी से उतरे
लगातार बारिश से पहाड़ी से आया मलबा, ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त

कठुआ/जम्मू। जम्मू के कठुआ जिले के लखनपुर इलाके में वीरवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब एक मालगाड़ी के इंजन समेत दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लोको पायलट और सहायक लोको पायलट दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
रेलवे के अनुसार हादसे की वजह लैंडस्लाइड रही, जो लगातार बारिश के कारण हुई। लैंडस्लाइड के बाद अचानक ट्रैक पर मलबा और बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे, जिससे गुजर रही मालगाड़ी डिरेल हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
रेलवे कर्मियों के मुताबिक पहाड़ी से गिरे मलबे ने पटरियों को पूरी तरह ढक दिया। जैसे ही मालगाड़ी वहां पहुंची, इंजन और दो डिब्बे संतुलन खो बैठे और पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि समय पर ब्रेक लगने और गति कम होने के कारण बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त, बहाली में लग रहा समय
- ट्रैक पर लंबा गैप आ गया है और पटरी टूट चुकी है।
- ट्रैक पर फैले बड़े पत्थर और मलबे को हटाना चुनौती बना हुआ है।
- रेलवे की मैकेनिकल, इंजीनियरिंग और ऑपरेशन टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और ट्रैक की मरम्मत में जुटी हैं।
ट्रेनों पर असर, रूट डायवर्ट
- हादसे के कारण जम्मू से पंजाब और आगे जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
- कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, जबकि कुछ के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
- रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले ट्रेन की स्थिति चेक कर लें।
रेल मंत्रालय की निगरानी में बहाली कार्य तेज़
रेल मंत्रालय ने इस घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए बहाली कार्यों की प्रगति की निगरानी शुरू कर दी है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर, ट्रैकमैन और स्थानीय प्रशासन की मदद से युद्धस्तर पर काम जारी है।
हालांकि यह हादसा बड़ा हो सकता था, लेकिन सतर्कता और तेजी से लिए गए निर्णयों के चलते बड़ा संकट टल गया। रेलवे की सक्रियता और राहत दल की मुस्तैदी से जल्द ही ट्रैक बहाल होने की उम्मीद है। यात्रियों और मालवाहक सेवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेल मंत्रालय ने पूरी सतर्कता बरती है।