छपरा शहर में संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, ड्रोन से होगी निगरानी
निकला फ्लैग मार्च, एसपी डॉ. कुमार आशीष ने संभाली कमान


छपरा। आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने, सांप्रदायिक सौहार्द स्थापित करने और लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम करने के उद्देश्य शहर में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने स्वयं किया।
नगर थाना व भगवान बाजार थाना क्षेत्र सहित कई संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। मार्च पुलिस केन्द्र, सारण से आरंभ होकर गांधी चौक, नगर थाना चौक, साहेबगंज रोड, खनुआ नाला, कटहरी बाग आदि क्षेत्रों से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस बल, दंगा नियंत्रण दस्ता, क्यूआरटी और साइबर टीम शामिल थी।
सुरक्षा के विशेष उपाय:
- संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
- ड्रोन कैमरों से निगरानी
- सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग
- कंट्रोल रूम 24×7 एक्टिव
- अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई के निर्देश
फ्लैग मार्च के दौरान आमजनों से अपील की गई कि वे मुहर्रम पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाएं तथा किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक सूचना से बचें। प्रशासन को सहयोग देने की बात भी विशेष रूप से कही गई।
अब छपरा जंक्शन होकर देवघर के लिए रोज चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, बाबा बैद्यनाथ धाम दर्शन होगा आसान |
अफवाह या गड़बड़ी की सूचना तुरंत दें
जिला प्रशासन ने पुनः अपील जारी करते हुए कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्व की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम (हेल्पलाइन नंबर – 9031036406) पर दें।
प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि “जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो। जिले के सभी थानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।” फ्लैग मार्च के माध्यम से न सिर्फ आम नागरिकों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया गया, बल्कि शरारती तत्वों को भी यह स्पष्ट संदेश गया कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क, सजग और सक्षम है। अब जरूरत है आम नागरिकों के सहयोग की, ताकि पर्व का उत्सव मिल-जुल कर शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।
वरिष्ठ अधिकारियों की रही सक्रिय मौजूदगी
इस फ्लैग मार्च के दौरान सारण के एसएसपी कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), डीएसपी (सदर-1), साइबर डीएसपी, नगर थाना एवं भगवान बाजार थाना प्रभारी, समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की चप्पे-चप्पे पर मौजूदगी ने लोगों को राहत और भरोसे का एहसास दिलाया।