आर्मी जवान को राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई, पोखरे में डूबने से हुई थी मौत
रिविलगंज के टेकनिवास गांव का था निवासी, असम में तैनात था जवान बसंत राम

छपरा| देश की सेवा में समर्पित एक वीर सपूत को आज उनके गांव में नम आंखों और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकनिवास गांव निवासी 39 वर्षीय आर्मी जवान बसंत राम की बुधवार को पोखरे में डूबने से मौत हो गई थी। गुरुवार को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सेमरिया मुक्तिधाम घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
Saran News: सारण में श्रावणी मेला और मुहर्रम के दौरान ड्रोन कैमरा से होगी लाइव मॉनिटरिंग, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध |
बसंत राम भारतीय सेना में कार्यरत थे और वर्तमान में असम में तैनात थे। कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी पर अपने गांव लौटे थे। बुधवार की सुबह शौच के बाद हाथ-पैर धोने के लिए गांव के पोखरे पर गए थे, जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
Train News: छपरा जंक्शन से होकर चलने वाली लालकुआं-कोलकता एक्सप्रेस समेत 2 ट्रेनों का हुआ अवधि विस्तार |
स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और तत्काल छपरा सदर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, रिश्तेदार और सेना के जवान उनके अंतिम दर्शन को उमड़ पड़े।
राजकीय सम्मान के साथ विदाई
सेना की टीम द्वारा पूरे सैन्य सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई। आर्मी के जवानों ने तीन राउंड फायरिंग कर सलामी दी। जवान के बेटे ऋतू राज ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। जवान की असमय मौत से पूरा टेकनिवास गांव शोक में डूबा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि बसंत राम शुरू से ही मिलनसार और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थे। उनका इस तरह जाना पूरे इलाके के लिए अपूरणीय क्षति है।