छपरा

Train News: छपरा जंक्शन से होकर चलने वाली लालकुआं-कोलकता एक्सप्रेस समेत 2 ट्रेनों का हुआ अवधि विस्तार

रेल यात्रियों को मिलेगी अतिरिक्त सुविधाएं

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से होकर चलने वाली लालकुआं कोलकता सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन समेत 2 ट्रेनों का विस्तार किया गया है।   रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही  दो जोड़ी गाड़ियों का अवधि विस्तार किया गया है। विस्तारित अवधि में इन गाड़ियों का मार्ग, ठहराव, समय एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगा।

Bharat Gaurav Train: “श्रीरामायण यात्रा” पर निकलेगी ट्रेन, अयोध्या से रामेश्वरम तक कीजिए तीर्थयात्रा

विस्तारित ट्रेनों का विवरण:

क्रम संख्याट्रेन संख्यामार्गपूर्व निर्धारित अंतिम तिथिविस्तारित संचालन तिथिअतिरिक्त फेरे
105060लालकुंआ → कोलकाता26 जून 202510 जुलाई से 28 अगस्त 202508
205059कोलकाता → लालकुंआ28 जून 202512 जुलाई से 30 अगस्त 202508
305029वाराणसी सिटी → लालकुंआ28 जून 202507 जुलाई से 30 जुलाई 202511
405030लालकुंआ → वाराणसी सिटी29 जून 202508 जुलाई से 31 जुलाई 202511

यात्री होंगे लाभान्वित

रेलवे के इस निर्णय से खास तौर पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को राहत मिलेगी। विशेषकर धार्मिक, पर्यटन एवं व्यापारिक कारणों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह अतिरिक्त अवसर बेहद लाभदायक होगा।

Railway का ‘RailOne’ मोबाइल ऐप लॉन्च, एक ही प्लेटफॉर्म पर अब मिलेंगी सभी सेवाएं

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले समय-सारणी एवं अन्य जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, NTES ऐप या 139 हेल्पलाइन से जानकारी प्राप्त कर लें।

advertisement

नोट: यह सेवा विशेष गाड़ियों के रूप में चलाई जा रही है, अतः इन ट्रेनों में आरक्षण की सुविधा पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीमित हो सकती है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close