Auto

Mahindra ने लॉन्च कर दी नई Bolero MaXX Pik-Up HD 1.9 CNG कीमत सिर्फ 11.19 लाख रुपये, लंबी दूरी के बेहतरीन विकल्प

बोलेरो पिक-अप एचडी 1.9 सीएनजी लॉन्च

Mahindra Bolero MaXX Pik-Up HD 1.9 CNG – महिंद्रा एंड महिंद्रा ने छोटे बिजनेस को रफ्तार देने के लिए अपना नया बोलेरो पिक-अप एचडी 1.9 सीएनजी को लॉन्च किया है। यह छोटे कमर्शियल वाहन सेगमेंट में इतार गया गया है। इस फीचर-पैक पिकअप में 2.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड सीएनजी इंजन लगा है जिसके साथ ही इसमें 1.85 टन की सबसे ज़्यादा पेलोड क्षमता दी गई है। आइये जानते हैं, इसके फीचर्स और इंजन के बारे में…

इंजन  परफॉरमेंस और 

परफॉरमेंस के लिए नए बोलेरो पिक-अप में 2.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड सीएनजी इंजन लगा है जो 61 kW की पावर और 220 Nm का बेस्ट-इन-क्लास टॉर्क मिलता है, जो भारी भार की स्थिति में भी बढ़िया प्रदर्शन करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पावर स्टीयरिंग से लैस है, जो हैवी ट्रैफिक में इजी राइड ऑफर करता है।

advertisement

डिज़ाइन

बोलेरो पिक-अप एचडी 1.9 सीएनजी को लंबी दूरी के लिए इसे डिज़ाइन किया गया है। इसमें 180-लीटर के टैंक क्षमता के साथ एक सिंगल CNG टैंक दिया है। यह 400 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। यह एक एयर कंडीशनिंग और हीटिंग सिस्टम, साथ ही एर्गोनोमिक सपोर्ट के लिए ऊंचाई-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट से लैस है।

advertisement

ये भी पढ़े: 60 किलोमीटर ARAI क्लेम्ड माइलेज के साथ Bajaj का सूपड़ा साफ़ करने आयी Honda Unicorn की अपडेटेड फीचर्स वाली बाइक

फीचर्स

इसके अलावा, D+2 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन बहुमुखी प्रतिभा को बढ़ाता है, जिससे इसमें 3050mm लम्बा और विशाल कार्गो बेड दिया है। इसमें मज़बूत 16-इंच टायरों और आगे और पीछे दोनों एक्सल पर टिकाऊ लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन से पूरक है, जो विभिन्न इलाकों में असाधारण पकड़ और स्थिरता प्रदान करता है।

Bolero MaXX Pik-Up HD 1.9 CNG की कीमत 

बोलेरो पिक-अप एचडी 1.9 सीएनजी की कीमत 11.19 लाख (एक्स-शोरूम)रुपये है। कंपनी का दावा ही कि यह भारत के परिवहन और लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

ये भी पढ़े: 6.14 लाख रुपये कीमत और 540 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ आयी Nissan Magnite की चमचमाती काऱ

Related Articles

Back to top button
close