6.14 लाख रुपये कीमत और 540 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ आयी Nissan Magnite की चमचमाती काऱ
Nissan Magnite कार की 24km माइलेज


Nissan Magnite – भारतीय बाज़ार में निसान मोटर की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV निसान मैग्नाइट को 2020 में लॉन्च किया था, और देखते ही देखते यह कंपनी की बेस्ट सेलर कार बन गई। कम्पनी ने इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। साथ ही यह गाड़ी CNG में भी उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें 24km/kg की माइलेज मिलती है। डेली यूज़ के लिए आप इसे खरीद सकते हैं।
इंजन और माइलेज
इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। मैग्नाइट को CNG में भी खरीद सकते हैं। जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प मिलता है। Magnite CNG की माइलेज को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सिटी में यह 24km/kg का माइलेज ऑफर कर सकती है।
फीचर्स
इसमें एंबियंट लाइटिंग, ग्लोबल स्मार्ट Key और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और फूल LED लाइट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कार में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस चार्जर, डैशकैम और जेबीएल स्पीकर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD और सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। छोटी फैमिली के लिए यह एक अच्छी कार है। इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह मिलती है।
Nissan Magnite कीमत और मुकाबला
भारतीय बाजार में Nissan Magnite कार की (दिल्ली में एक्स-शोरूम) कीमत 6.14 लाख रुपये से लेकर 10.54 लाख रुपये तक जाती है। वही, इसके CNG मॉडल की कीमत 6.89 लाख रुपये है। यह XE, XL, XV, XV Premium जैसे कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है। ऑटो मार्केट में इस गाड़ी का सीधा मुकाबला Hyundai Exter और Tata Punch से है।
