Auto

60 किलोमीटर ARAI क्लेम्ड माइलेज के साथ Bajaj का सूपड़ा साफ़ करने आयी Honda Unicorn की अपडेटेड फीचर्स वाली बाइक

Honda Unicorn बाइक फ्यूल इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन के साथ

New Honda Unicorn – भारतीय बाजार में पिछले 20 साल से मार्केट में बनी हुई Honda Unicorn बाइक के नए मॉडल को पेश किया गया था। ऑटोमेकर्स ने इस बाइक के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन इस बाइक में कई नए फीचर्स शामिल किए गए ताकि ये मार्केट में मौजूद बाकी बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सके। आइए जानते हैं कि होंडा यूनिकॉर्न की नयी कीमत और अपडेटेड फीचर्स के बारे में विस्तार से।

फुली डिजिटल अपडेटेड फीचर्स 

इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ में एलईडी हेडलैम्प्स, एक सर्विस रिमाइंडर, एक 15 वाट का USB  Type चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। इसके साथ ही इस बाइक में गियर पोजिशन इंडिकेटर और एक ईको इंडिकेटर भी दिया है। इन सभी नए फीचर्स के साथ होंडा की इस बाइक की सेलिंग से अपने मार्केट शेयर को बढ़ाना चाहेगी। 

advertisement

OBD2 के साथ फ्यूल इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन 

इसमें 163 cc सिंगल-सिलेंडरफ्यूल इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन मिलता है। इस दमदार बाइक में लगे इंजन से इसे 13 bhp की पावर मिलती है और 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस बाइक का इंजन इसे 5-स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा है। इसके साथ ही इसमें OBD2 भी दिया है, जिससे ये बाइक एक लिमिट से ज्यादा प्रदूषण नहीं कर पाएगी।  

advertisement

फ्यूल कैपेसिटी और ARAI क्लेम्ड माइलेज

होंडा यूनिकॉर्न बाइक के माइलेज की अगर बात करें तो इसका ARAI क्लेम्ड माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 13 लीटर है, जिसे फुल कराने पर इस बाइक को 780 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।   

Honda Unicorn की कीमत

कीमत की बात करें तो होंडा यूनिकॉर्न के नए मॉडल वाली इस बाइक की मुंबई में ऑन-रोड प्राइस 1.34 लाख रुपये से शुरू होकर 1.45 लाख रुपये तक जाती है। 

कलर ऑप्शन्स

होंडा की ये नई बाइक तीन कलर ऑप्शन्स Matte Axis Grey Metallic, Pearl Igneous Black और Radiant Red Metallic के साथ मार्केट में लॉन्च हुयी है। 

Related Articles

Back to top button
close