
छपरा। सारण जिले के लिए एक गर्व की खबर सामने आई है। छपरा की बहू डॉ. ऋचा सिंह ने बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन (Bihar State University Service Commission BSUSC) की परीक्षा में राज्य भर में छठा स्थान हासिल कर जिले और अपने परिवार का नाम रौशन किया है। इस बड़ी उपलब्धि की खबर मिलते ही छपरा के शिल्प चौक स्थित उनके ससुराल में जश्न का माहौल है। घरवालों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने मिठाइयाँ बाँटी और एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं।
शिक्षा और संघर्ष की मिसाल
डॉ. ऋचा सिंह मूल रूप से पटना निवासी हैं। उनके पिता डॉ. आर. पी. सिंह पटना के एक प्रतिष्ठित प्रोफेसर रहे हैं। ऋचा की प्रारंभिक शिक्षा पटना में हुई। उन्होंने पटना वीमेंस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में स्नातक किया और फिर यूजीसी नेट परीक्षा पास करने के बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की।
डॉ. ऋचा की शादी छपरा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अमरेश कुमार सिंह से हुई है, जिनका शहर में चिकित्सा सेवा में बड़ा योगदान रहा है। ऋचा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के साथ-साथ पति के सहयोग को भी दिया। उन्होंने बताया कि “पति डॉ. अमरेश का हर कदम पर साथ मिला। परिवार का संबल और खुद की लगन से यह संभव हो सका।”
आत्म-एकाग्रता और लक्ष्य पर फोकस
डॉ. ऋचा का मानना है कि यदि लक्ष्य तय हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो कोई भी परीक्षा कठिन नहीं होती। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा “एकाग्रता, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। बिना लक्ष्य के पढ़ाई नाविक बिना पतवार के होती है।”
प्रेरणास्रोत बनीं डॉ. ऋचा
डॉ. ऋचा सिंह की यह सफलता सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे सारण जिले के युवाओं के लिए एक प्रेरणा और उम्मीद की किरण है। उनकी सफलता को महिला सशक्तिकरण की एक नई मिसाल माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं, और लोग उन्हें बिहार की बेटियों की बुलंद पहचान बता रहे हैं।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







