छपरा। सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर जुअरा गाँव में एक युवा जोड़े ने अनोखे तरीके से शादी कर लोगों के बीच एक मिशाल कायम की है।बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर युवा जोड़े स्वीटी भारती और अर्जुन कुमार ने गाँव के शिव मंदिर के प्रांगण में सभ्य समाज निर्माण मंच व जनहित फाउंडेशन ट्रस्ट के बैनर तले शादी कर ली।यह शादी सही मायनों में प्रेमी युगलों की दहेज़ मुक्त आदर्श विवाह रहा।इसमें बिना तामझाम के रस्में हुई।पंडित अरविन्द उपाध्याय ने प्रेमी युगल की शादी संपन्न कराई।पुराने रीति ,रिवाज़ रूढ़िवादी विचारधाराओं से मुक्त प्रेमी युगल ने बारात में उपस्थित रिश्तेदारों की मौजूदगी में शपथ पत्र पढ़कर नये जोड़े ने एक दूसरे को जीवनसाथी माना।
इस विवाह को देखने के लिए क्षेत्र के आसपास गाँव के भी लोग काफी संख्या में मौजूद रहे,लोगों ने युवा जोड़े के इस प्रयास को सराहनीय कदम बताया।सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुषो ने वर वधु को आशीर्वाद दिया।इस शादी में जनहित फाउंडेशन के अध्यक्ष सह पूर्व जिप अध्यक्ष राजेंद्र राय ने कहा कि हमलोग तर्कवादी है।विवाह एक ऐसा संस्कार है,इससे दो परिवार एक सूत्र में बंधते है।कहा कि पहले विवाह संबंधी कोई भी निर्णय परिवार के बड़े बुजुर्ग करते थे।इसमें युवक युवतियो का कोई भी दखल नहीं होता था।लेकिन आज परिस्थितियाँ बदल चुकी है।महिलाएँ पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है।शिक्षा के नए नए आयामों को स्थापित कर रही हैं।इसमें जुड़े भावनात्मक लगाव आगे प्रेम के रूप में बदल रहे है।
शादी समारोह में शामिल जिला परिषद अजय माँझी,जदयू जिला सचिव मलय सिंह, मुखिया सम्पत राम राही,उपेंद्र प्रसाद राय,धनञय सिंह टुनटुन,सरपंच शशिभूषण सिंह,सेवा निवृत दरोगा,वार्ड सदस्य योगी राय,सोनू कुमार,हरेंद्र राम,उमेश सिंह,महेश सिंह,मुन्ना सिंह,दिलीप उपाध्याय,निक्की कुमार,विकेश कुमार,बबिता देवी,निर्मला देवी,आरती देवी,अनिता देवी मंजेश मांझी सहित ग्रामीणों ने कहा कि इस शादी से बहुत कुछ सीखने, समझने सोचने को मिला जो समाज कल्याण के लिए जनहित में है।जिसमे लड़का पक्ष के परिवार शामिल है।बता दें, दूल्हा अर्जुन ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत है,वही नवविवाहिता स्वीटी का नवोदय विद्यालय से पासकर पढ़ाई जारी है।
Publisher & Editor-in-Chief