छपरा

छपरा के बाल गृह में बच्चों के हुनर संवारने की तैयारी, डीएम ने दिखाई संवेदना

छपरा। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने समाज कल्याण विभाग, बिहार द्वारा सारण जिले में संचालित बाल पर्यवेक्षण गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षण गृह में रह रहे बच्चों की शिक्षा, सामान्य ज्ञान एवं कौशल विकास पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों की रुचियों के अनुसार विभिन्न प्रकार के स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाए, जिससे वे समाज में आत्मनिर्भर बन सकें और अपनी एक अलग पहचान बना सकें।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बाल पर्यवेक्षण गृह के जीर्णोद्धार कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की गहन जांच की जाए और आवश्यक कार्रवाई हेतु विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।

वहीं, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में नवजात शिशुओं एवं छोटे बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की निगरानी पर बल देते हुए, जिलाधिकारी ने गोद लेने की प्रक्रिया को त्वरित और पारदर्शी रूप से पूरा करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), संबंधित संस्थानों के अधीक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close