छपरा

गर्मियों की यात्रा होगी आरामदायक! छपरा के रास्ते चलेगी कटिहार-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

छपरा। गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कटिहार-अमृतसर-कटिहार साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी (05736/05735) के संचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेन छपरा जंक्शन होकर चलेगी। यह ट्रेन कप्तानगंज मार्ग से होकर कुल 6 फेरों के लिए चलाई जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

चलने की तिथि और समय:

05736 कटिहार से अमृतसर के लिए 21 मई से 25 जून तक हर बुधवार, रात 9 बजे कटिहार से रवाना होगी।
वहीं 05735 अमृतसर से कटिहार के लिए 23 मई से 27 जून तक हर शुक्रवार, दोपहर 1:25 बजे अमृतसर से प्रस्थान करेगी।

रूट की खासियत:

यह विशेष ट्रेन पूर्णिया, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, कप्तानगंज, छपरा, गोरखपुर, बरेली, सहारनपुर, अंबाला, जलंधर होते हुए उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक शहरों को जोड़ती है।

सुविधाएं और डिब्बों की व्यवस्था:

यात्रियों की आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने हेतु ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे, जिसमें

वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी – 01

वातानुकूलित तृतीय श्रेणी – 03

शयनयान – 05

साधारण द्वितीय श्रेणी – 04

एलएसएलआरडी व जनरेटर यान – 02 कोच होंगे।

विशेष जानकारी:

इस ट्रेन का संचालन गर्मी की भीड़भाड़ को कम करने और यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने हेतु किया जा रहा है। यात्रा के इच्छुक यात्री समय रहते आरक्षण करा सकते हैं, क्योंकि यह ट्रेन सीमित फेरों के लिए ही उपलब्ध होगी। पूर्वोत्तर रेलवे की यह पहल यात्रियों के लिए राहत भरी सौगात साबित होगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button