होली में घर आने का है प्लान, तो रेलवे ने कर दिया इंतजाम, अमृतसर से सहरसा के लिए ट्रेन की सौगात

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु 04602/04601 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर होली त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन अमृतसर से 08, 12 एवं 16 मार्च, 2025 को तथा सहरसा से 10, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को 03 फेरों हेतु किया जायेगा।

सहरसा 05.00 बजे पहुंचेगी

04602 अमृतसर-सहरसा होली त्यौहार विशेष गाड़ी 08, 12 एवं 16 मार्च, 2025 को अमृतसर से 20.10 बजेप्र स्थान कर ब्यास से 20.42 बजे, जलन्धर सिटी से 21.17 बजे, लुधियाना से 22.45 बजे, सरहिन्द से23.24 बजे, राजपुरा से 23.52 बजे, दूसरे दिन अम्बाला से 00.40 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01.32 बजे,सहारनपुर से 02.40 बजे, मुरादाबाद से 06.00 बजे, बरेली से 07.32 बजे, सीतापुर जं. से 11.25 बजे, गोंडासे 14.20 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, सीवान से 19.22 बजे, छपरा से 20.30 बजे, हाजीपुर से 21.50 बजे,मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे, तीसरे दिन समस्तीपुर से 00.10 बजे, बरौनी से 01.15 बजे, बेगूसराय से 01.35बजे, खगड़िया से 02.12 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 03.30 बजे छूटकर सहरसा 05.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04601 सहरसा-अमृतसर होली त्यौहार विशेष गाड़ी 10, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को सहरसा से 10.00 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 10.35 बजे, खगड़िया से 11.57 बजे, बेगूसराय से12.27 बजे, बरौनी से 12.55 बजे, समस्तीपुर से 14.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 15.25 बजे, हाजीपुर से 16.25 बजे, छपरा से 18.10 बजे, सीवान से 18.57 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, गोंडा से 23.15 बजे, दूसरे दिनसीतापुर जं. से 02.00 बजे, बरेली से 06.22 बजे, मुरादाबाद से 08.20 बजे, सहारनपुर से 11.40 बजे,यमुनानगर जगाधरी से 12.22 बजे, अम्बाला कैंट 13.25 बजे, राजपुरा से 14.00 बजे, सरहिन्द से 14.20 बजे, लुधियाना से 15.30 बजे, जलन्धर सिटी से 17.05 बजे तथा ब्यास से 17.37 बजे छूटकर अमृतसर18.20 बजे पहँचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 11, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।