होली में नहीं होगी ट्रेनों में धक्का-मुक्की: छपरा के रास्ते गोरखपुर से सियालदह तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 03132/03133 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह होली विशेष गाड़ी का संचलन सियालदह से 08, 10 एवं 13 मार्च, 2025 को तथा गोरखपुर से 09, 11 एवं 14 मार्च, 2025 को 03 फेरों के लिये किया जायेगा।

03132 सियालदह-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 08, 10 एवं 13 मार्च, 2025 को सियालदह से 18.15 बजे प्रस्थान कर बर्द्धमान से 20.05 बजे, दुर्गापुर से 20.57 बजे, आसनसोल से 21.35 बजे, चितरंजन से22.05 बजे, मधुपुर से 22.42 बजे, जसीडीह से 23.17 बजे, झाझा से 23.55 बजे, दूसरे दिन किऊल जं. से 00.37 बजे, मोकामा से 01.12 बजे, बख्तियारपुर से 01.47 बजे, पटना जं. से 03.00 बजे, पाटलिपुत्र से04.00 बजे, छपरा से 06.30 बजे, सीवान से 07.35 बजे तथा देवरिया सदर से 08.42 बजे छूटकर गोरखपुर10.15 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 03133 गोरखपुर-सियालदह होली विशेष गाड़ी 09, 11 एवं 14 मार्च, 2025 कोगोरखपुर से 13.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 14.25 बजे, सीवान से 15.40 बजे, छपरा से 17.05बजे, पाटलिपुत्र से 19.25 बजे, पटना जं. से 20.05 बजे, बख्तियारपुर से 20.55 बजे, मोकामा से 21.38 बजे,किऊल जं. से 22.12 बजे, दूसरे दिन झाझा से 00.10 बजे, जसीडीह से 00.44 बजे, मधुपुर से 01.10 बजे,चितरंजन से 02.02 बजे, आसनसोल से 02.55 बजे, दुर्गापुर से 03.32 बजे तथा बर्द्धमान से 04.54 बजेछूटकर सियालदह 07.30 बजे पहुँचेगी।

20 कोच लगाया जायेगा:

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणीके 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।