छपरा

छपरा डबल मर्डर: सारण DIG और SP ने घटनास्थल पर जाकर किया जांच, FSL की टीम भी पहुंची

छपरा। सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के किशनुपर पंचायत के मकनपुर पोखड़ा के पास हुई डबल मर्डर केस का सारण के डीआईजी निलेश कुमार और एसपी डॉ. कुमार आशीष ने घटनास्थल का जांच किया। इस घटना के त्वरित उभेदन एवं घटना में शामिल अपरधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पदाधिकारी को विभिन्न दिशा-निर्देश दिया गया। वहीं इस घटना के बाद एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच नमूना संग्रहण किया।

क्या है मामला:

मशरक के कवलपुरा गांव के दो युवकों की जलालपुर थाना क्षेत्र के जीएस बंगरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पश्चिम मकनपुर पोखड़े के पास गोली मार हत्या कर दी गयी । वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी ईद महमम्द का 30 वर्षीय पुत्र फारूख आलम और सकरीद मियां का 18 वर्षीय पुत्र अशरफ आलम हैं। परिजनों ने बताया कि दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा हैं।

शादी समारोह में शामिल होने गये थे दोनो

मृतक अशरफ आलम के परिजनों ने बताया कि वह शादी समारोह में शामिल होने को बोल रात्री 10 बजे के लगभग घर से गया था रात्री में 12 बजें तक उससे बात भी हुई है। वहीं मृतक फारूख के परिजन कुछ भी बोलने से इंकार कर दिए। मृतक फारुख आलम भाईयों में इकलौता है जिसकी शादी सुंदर गांव में 6 महीने पहले ही हुई है। वह नासिक में पोकलेन चलाने का काम करता है जो बीते दिनों पहले ही घर आया था।

advertisement

वहीं मृतक अशरफ अविवाहित हैं और चार भाईयों में दूसरे नम्बर पर है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक फारूख आलम जुआ खेलने का शौकीन था। गांव में मशरक थाना पुलिस ने दल बल के साथ पहुंच मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दोनों युवकों की गोली मारकर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेक दिया गया है. अपराधियों ने निर्मम तरिके से हत्या किया है।  एक युवक की हाथ बांध कर गोली मारी गईं है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close