
छपरा। नगर थाना क्षेत्र के नगरपालिका चौक पर शनिवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां शातिर उचक्कों ने खुजली का पाउडर छिड़ककर 70 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पीड़ित बलबीर सिंह, जो रिविलगंज थाना क्षेत्र के पचपत्रा गांव के निवासी हैं, ने बताया कि वे हथुआ मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक से अपने पिता के पेंशन से 70 हजार रुपए निकालकर बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही वे नगरपालिका चौक पहुंचे, उनकी गर्दन में अचानक तेज खुजली होने लगी, जिससे वे बाइक साइड में रोककर देखने लगे।





इसी दौरान काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो उचक्कों में से एक ने पास आकर कुछ रुपए गिरा दिए और ध्यान भटका दिया। जब तक बलबीर सिंह कुछ समझ पाते, दूसरा उचक्का उनकी बाइक के हैंडल में टंगे झोले से 70 हजार रुपए लेकर योगिनिया कोठी की ओर फरार हो गया।
घटना के बाद जब पीड़ित ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद बलबीर सिंह ने तुरंत नगर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
Publisher & Editor-in-Chief