छपरा। रेल प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों का निरस्तीकरण,मार्ग परिवर्तन ,शार्ट टर्मीनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा ।
रेलवे ने इन ट्रेनों का किया निरस्तीकरण
(1) 03 एवं 04 फरवरी,2025 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 12561 (जयनगर-नई दिल्ली) स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
(2) 02 एवं 03 फरवरी,2025 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं. 12562 (नई दिल्ली-जयनगर) स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
(3) 02 से 04 फरवरी तक गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 15004 (गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज) चौरीचौरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
(4) 03 से 05 फरवरी,2025 तक कानपुर अनवरगंज से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं. 15003 (कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर) चौरीचौरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
(5) 02 से 04 फरवरी,2025 तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 12333 (हावड़ा-प्रयागराज रामबाग) विभूति एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
(6) 03 से 05 फरवरी,2025 तक प्रयागराज रामबाग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 12334 (प्रयागराज रामबाग-हावड़ा) विभूति एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
(7) 02 से 04 फरवरी,2025 तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 14006 (आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी) लिक्ष्वी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
(8) 03 से 05 फरवरी,2025 तक सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 14005 (सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल) लिक्ष्वी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
(9) 03 से 05 फरवरी,2025 तक वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली वाराणसी सिटी-गोरखपुर/वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी 15130/15129 निरस्त रहेगी।
(10) 02 से 04 फरवरी,2025 तक वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली वाराणसी सिटी-गोरखपुर/वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी 15131/15132 निरस्त रहेगी।
(11) 03 से 05 फरवरी,2025 तक बनारस एवं गोरखपुर स्टेशनों से चलने वाली गाड़ी सं- 15103/15104 बनारस-गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
Publisher & Editor-in-Chief