छपरा जंक्शन से होकर चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनों का परिचालन रद्द

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा।  रेल प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड पर चलने वाली  गाड़ियों का निरस्तीकरण,मार्ग परिवर्तन ,शार्ट टर्मीनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा ।

रेलवे ने इन ट्रेनों का किया निरस्तीकरण

(1) 03 एवं 04 फरवरी,2025 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं  12561 (जयनगर-नई दिल्ली) स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

(2) 02 एवं 03 फरवरी,2025 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं. 12562 (नई दिल्ली-जयनगर) स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

(3) 02  से 04 फरवरी तक गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं  15004 (गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज) चौरीचौरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

(4) 03 से 05 फरवरी,2025 तक कानपुर अनवरगंज से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं. 15003 (कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर) चौरीचौरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

(5) 02 से 04 फरवरी,2025 तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं  12333 (हावड़ा-प्रयागराज रामबाग) विभूति एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

(6) 03 से 05 फरवरी,2025 तक प्रयागराज रामबाग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 12334 (प्रयागराज रामबाग-हावड़ा) विभूति एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

(7) 02 से 04 फरवरी,2025 तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 14006 (आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी) लिक्ष्वी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

(8) 03 से 05 फरवरी,2025 तक सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 14005 (सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल) लिक्ष्वी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

(9) 03 से 05 फरवरी,2025 तक वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली  वाराणसी सिटी-गोरखपुर/वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी  15130/15129 निरस्त रहेगी।

(10) 02 से 04 फरवरी,2025 तक वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली वाराणसी सिटी-गोरखपुर/वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी  15131/15132 निरस्त रहेगी।

(11) 03 से 05 फरवरी,2025 तक बनारस एवं गोरखपुर स्टेशनों से चलने वाली गाड़ी सं- 15103/15104 बनारस-गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।