छपरा। रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष ट्रेन सेवा संचालित करने का निर्णय लिया है। 05163/05164 थावे-झूसी-थावे कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन 12 एवं 13 जनवरी, 02, 03, 11 और 25 फरवरी, 2025 को किया जाएगा।
यह विशेष ट्रेन थावे से 12 एवं 13 जनवरी तथा 02, 03, 11 और 25 फरवरी, 2025 को 15.30 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न प्रमुख स्टेशनों जैसे गोपालगंज, माझागढ़, रतनसराय, सिधवलिया, दिघवा दुबौली, मसरख, छपरा, सुरेमनपुर, बलिया, फेफना, वाराणसी आदि से होते हुए झूसी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05164 झूसी-थावे कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 13 एवं 14 जनवरी तथा 03, 04, 12 और 26 फरवरी, 2025 को 10.00 बजे झूसी से प्रस्थान करेगी और थावे तक पहुंचेगी।
इस गाड़ी में कुल 16 अनारक्षित कोच होंगे, जिसमें 14 सामान्य द्वितीय/शयनयान श्रेणी और 02 एस.एल.आर.डी कोच शामिल होंगे। यात्रा के दौरान यह ट्रेन विभिन्न महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे श्रद्धालुओं को अधिकतम सुविधा प्राप्त होगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय पर स्टेशन पर पहुंचकर यात्रा की तैयारी करें। विशेष ट्रेन की यह सेवा महाकुम्भ मेला के दौरान यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा प्रदान करेगी।
Publisher & Editor-in-Chief