![](https://sanjeevanisamachar.com/wp-content/uploads/2024/09/20240110_113038.png)
• 500 बेड का है राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय
• 100 सीट पर एमएमबीबीएस की पढ़ाई की होगी व्यवस्था
• अब बेहतर इलाज के लिए लोगों को पटना या अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा
छपरा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण वासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान छपरा में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। यह मेडिकल कॉलेज 629.18 करोड़ की लागत से बना है। जिसमें 500 बेड की सुविधा है। वहीं 100 सीटों पर मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है। यह मेडिकल कॉलेज सारण प्रमंडल के लोगों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा, क्योंकि अब उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के भवन निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में 349.78 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति एवं विकसित बिहार के सात् निश्चय योजना अन्तर्गत बी.एससी. नर्सिंग के भवन निर्माण हेतु 26.49 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति के आलोक में बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम द्वारा निविदा निष्पादित कर 28.02.2019 को कार्य प्रारम्भ किया गया। कार्य क्षेत्र में परिर्वतन के कारण पुनः 655.67 करोड़ रूपये की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। महाविद्यालय एवं अस्पताल के भवन निर्माण उपरान्त वार्षिक 100 छात्रों का एम.बी.बी.एस. में नामांकन एवं 500 शैय्या के अस्पताल के निर्माण के फलस्वरूप सारण जिला सहित पूरे सारण प्रमण्डल के आम जनों को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त होगी।
आधुनिक सुविधाओं के साथ मरीजों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं:
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के प्रारंभ हो जाने से यह सारण प्रमंडल का प्रथम चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल होगा। इसके प्रारंभ होने से यहाँ के लोगो को तृतीयक स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएँ छपरा में उपलब्ध होगी। इससे कई मरीज जिन्हे पटना मेडिकल कॉलेजो में रेफर किया जाता है, उसकी आवश्यकता कम होगी। इसके प्रारंभ होने से विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएँ जो वर्तमान मे सरकारी अस्पतालो मे उपलब्ध नही है, उसकी सेवा यहाँ मिलने लगेगी। कई प्रकार की पैथोलॉजी, माइक्रोबॉयलोजी, बायोकेमेस्ट्री, रेडियोलॉजी सुविधाएँ यहाँ प्राप्त होने लगेगी। कई प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा यहाँ उपलब्ध होगी। परियोजना के सुचारु संचालन के लिए आवश्यकतानुसार तापन, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर , फर्नीचर, लिफ्ट, सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट , एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट , चिकित्सा उपकरण, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम, सेंट्रल स्टीराइल सप्लाई डिपार्टमेंट, लॉन्ड्री, किचन, और क्रायोजेनिक टैंक की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, परियोजना में धर्मशाला, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और गेस्ट हाउस की भी सुविधा उपलब्ध है।
![](https://sanjeevanisamachar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-28-at-7.00.57-PM.jpeg)
![](https://sanjeevanisamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/20240430_171730.png)
![](https://sanjeevanisamachar.com/wp-content/uploads/2024/06/20240610_155843.png)
![](https://sanjeevanisamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/20240121_123355.png)
मेडिकल कॉलेज मुख्य विशेषताएँ:
• शैक्षणिक भवन: (महाविद्यालय) भवन (G+3) का निर्माण आधुनिक तकनीक से कुल क्षेत्रफल 15419.09 वर्ग मीटर पर किया गया है। भवन में प्राचार्य एवं संकाय कक्ष के अतिरिक्त चिकित्सा शिक्षा से सबंधित सभी प्रयोगशालाएं इस भवन में उपलब्ध हैं।
• अस्पताल भवन : भवन (B+G+6) का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से कुल क्षेत्रफल 51757 वर्ग मीटर पर किया गया है। भवन में रोगियों के बेहतर उपचार के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गयी हैं। भवन में कुल 9 मेजर ऑपरेशन थिएटर एवं 2 माइनर ऑपरेशन थिएटर का प्रावधन किया गया है।
• बीएससी नर्सिंग कॉलेज: बी.एस.सी. नर्सिंग महाविद्यालय एवं छात्रावास भवन (G+9) का निर्माण आधुनिक तकनीक से कुल क्षेत्रफल 9398 वर्ग मीटर पर किया गया है। महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओं का वार्षिक नामांकन 60 एवं 210 छात्र एवं छात्राओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था की गई है।
• छात्रावास परिसर : कुल 23276 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 531 छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त 100 इंट्रन एवं 56 जूनियर रेसिडेंट के लिए आवास की व्यवस्था की गई है।
• चिकित्सक एवं कर्मचारी आवास परिसर: कुल 21300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में चिकित्सक एवं कर्मचारी के लिए आधुनिक सुविधा संपन्न आवास की व्यवस्था की गई है।
Publisher & Editor-in-Chief