छपरा। छपरा शहर में पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में यातायात थाना द्वारा पंकज सिनेमा रोड, हथवा मार्केट, साहेबगंज में वैसे दुकानदार जो अपने दुकान के सामने सड़क पर अतिक्रमण कर के दुकान, अस्थायी स्टॉल लगाया है। जिसके कारण आम लोगो को आने जाने एवं यातायात को सुचारू रूप से चलाने में बाधा उत्पन्न हो रही है। इन दुकानदारों के विरूद्ध पुलिस एक्ट की धारा-34 व भारतीय नागरिंग सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-152 के तहत नोटिस दिया गया एवं सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
ऐसे दुकानदार यदि पुनः इस गलती को दुहराता है तो उनके विरूद्ध अनुमंडल दंडाधिकारी, सारण, छपरा के माध्यम से विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान सारण पुलिस द्वारा निरंतर जारी रहेगा। यातायात संचालन के दौरान 79 दो पहिया/चार पहिया वाहन से बिना हेलमेट/अवैध पार्किंग / नो एन्ट्री एवं अन्य मोटर वाहन अधिनियम के उल्लघंन करने के आरोप में 01 लाख 51 हजार रूपये का ऑनलाइन चलान किया गया है।
Publisher & Editor-in-Chief