छपरा। माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में मशरक के उच्च विद्यालय बहुआरा का छात्र आदर्श कुमार तिवारी सारण जिला टॉपर जबकि द्वितीय जिला टॉपर लोकमान्य उच्च विद्यालय का छात्र अनुराग कुमार बना। जिला टॉपर देने वाले मशरक के कई छात्र छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर अपनी मेधा का परचम लहराया है । पकड़ी गांव निवासी सुनील तिवारी एवम सुनीता देवी के पुत्र उच्च विद्यालय बहुआरा का छात्र आदर्श कुमार तिवारी जिला में सबसे अधिक 473 अंक लाया है।
वही पदुमपुर गांव निवासी उदय बैठा एवम निर्मला देवी का पुत्र लोकमान्य उच्च विद्यालय कुदरिया राजापट्टी के छात्र अनुराग कुमार को 471 अंक मिले है। वही गोपालबाड़ी गांव निवासी ओमप्रकाश द्विवेदी की पुत्री अवध उच्च विद्यालय चैनपुर की छात्रा सौम्या कुमारी को 453 अंक , मशरक पूरब टोला निवासी रिसभ कुमार ओझा को 424 अंक , मशरक बड़हिया टोला निवासी सुनीता कुमारी को 423 अंक दोनो ही राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के है।
इसके अलावे राज्य एवम राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रा आकांक्षा कुमारी , रितिका कुमारी , रीतू कुमारी , दीपशिखा कुमारी , रानी कुमारी, रुचि कुमारी , नेहा कुमारी ने बेहतर अंक प्राप्त किया है।
Publisher & Editor-in-Chief