छपरा

इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्व. यदुवंशी राय सेवा संस्थान के द्वारा किया गया सम्मानित

• इंटर साइंस में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान हासिल करने वाली आदिती समेत तीन छात्रों को किया गया पुरस्कृत
छपरा। बिहार इंटरमीडियट परीक्षा में बेहतर अंक से सफलता हासिल करने तथा जिले का मान राज्य स्तर पर बढ़ाने वाले छात्र-छात्राओं को स्व. यदुवंशी राय सेवा संस्थान के द्वारा सम्मानित किया गया। बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय के पहल पर स्व. यदुवंशी राय सेवा संस्थान के सदस्य विशाल कुमार और बिट्टू कुमार के द्वारा छात्र-छात्राओं के घर पर जाकर सम्मानित किया गया तथा छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना दी गयी।

advertisement

इस दौरान राज्य स्तर पर तीसरा स्थान हासिल करने वाली तरैया निवासी आदिती कुमारी, राज्य में पांचवा स्थान हासिल करने वाली तेलपा निवासी तनु कुमारी, तीसरा जिला टॉपर मढौरा निवासी आदित्य राज को सम्मानित किया गया। इस मौके पर धड़कन क्लिनिक के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु कुमार ने कहा कि जिले के विद्यार्थियों में प्रतिभा कूट-कूटकर भरी हुई है।

advertisement

जरूरत इस बात की होती है कि विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकाला जाए। साथ ही विद्यार्थियों को हमेशा जीवन में कुछ विशेष करने की प्रयत्न करते रहना चाहिए। उन्होने कहा कि जीवन में संघर्ष करने वाले विद्यार्थी ही सफलता के शिखर पर पहुंचने में कामयाब होते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को संघर्ष का हर समय डटकर मुकाबला करने के साथ आगे बढ़ते रहने का प्रयत्न करना चाहिए। जीवन में अनुशासन का भी बड़ा महत्व होता है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close