छपरा। ट्रेन के एसी कोच में आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) टिकट (RAC Ticket) के साथ एक ही सीट पर यात्रा करने वाले दोनों यात्रियों को अब बेडरोल मिलेगा। इस व्यवस्था के लागू होने से आरएसी टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। दोनों यात्रियों को पहले एक ही बेडरोल मिलता था। जिस वजह से कई बार दोनों यात्रियों के बीच कहासुनी भी हो जाती थी।
अब कंफर्म टिकट वालों की तरह पैकेट बंद बेडरोल में दो बेडशीट, एक ब्लैंकेट, एक पिलो और एक तोलिया आरएसी वाले यात्रियों को मिलेगा।
पूरी टिकट का पैसा देते हैं RAC वाले यात्री
बता दें कि आरएसी में पूरा किराया देने के बाद भी आधी सीट मिलती है। आरएसी होने पर यात्रियों को कोच में साइड लोवर की आधी सीट मिलती है। एसी कोच के यात्री के बर्थ पर पहुंचते ही कोच अटेंडर बेडरोल उपलब्ध कराता है।
यह सुविधा उन्हीं यात्रियों को मिलती थी, जिनका बर्थ कंफर्म होता था। आरएसी के यात्रियों को इससे वंचित रखा गया था, जबकि आरएसी में एक सीट पर दो यात्रियों सफर करते हैं। एसी कोच में बेडरोल नहीं होने पर यात्री ठंड से परेशान हो जाते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
Publisher & Editor-in-Chief