सोनपुर मेला: रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए 2 दर्जन ट्रेनों का किया अस्थाई ठहराव, देखिये सूची

राजनीति
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 14 व 15 नवम्बर, 2024 को गाड़ियों का अतिरिक्त अस्थाई ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर 01 मिनट के लिये प्रदान किया गया है।

मुजफ्फरपुर-सोनपुर रेल खंड-

– 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय एवं घोसवर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय एवं घोसवर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का ठहराव 14 नवम्बर, 2024 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, सराय एवं घोसवर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का ठहराव 14 नवम्बर, 2024 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।

सोनपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड-

– 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को घोसवर, सराय गोरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की व रामदयालुनगर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।

सोनपुर-छपरा रेल खंड-

– 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को सोनपुर, परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को को परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को को परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को सोनपुर, परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।

छपरा-सोनपुर रेल खंड-

– 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का ठहराव 14 नवम्बर, 2024 को गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
सोनपुर-बछवारा रेल खंड-
– 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को चकमकरन्द, चक सिकन्दर, सहदेई बुजुर्ग एवं नन्दनी लगुनिया स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को चकमकरन्द, अक्षयवट रायनगर, चक सिकन्दर, सहदेई बुजुर्ग, नन्दनी लगुनिया, मुहिउद्दीननगर एवं विद्यापतिधाम स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव 15 नवम्बर, 2024 को चकमकरन्द, अक्षयवट रायनगर, चक सिकन्दर, सहदेई बुजुर्ग एवं नन्दनी लगुनिया स्टेषनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।