सारण SP ने कोपा थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, अमनौर में नए SHO की पोस्टिंग

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। हाल ही में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसडिला गांव में हुई डकैती की घटना और अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने में प्रशासनिक विफलता के मद्देनजर, पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा से प्राप्त अनुमोदन के आधार पर थानाध्यक्ष कोपा, पु0अ0नि0 लालबाबू प्रसाद को लाइन हाजिर किया गया है। उनकी जगह पु0अ0नि0 पिंटू कुमार को थानाध्यक्ष कोपा के पद पर नियुक्त किया गया है।

अमनौर थाना में थानाध्यक्ष के पद के रिक्त होने के कारण पु0अ0नि0 कुंदन कुमार को थानाध्यक्ष अमनौर के पद पर तैनात किया गया है।

साथ ही, पुलिस अधीक्षक सारण ने बसडिला गांव में हुई डकैती के मामले की वस्तुओं की बरामदगी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जिसका नेतृत्व राजकुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एकमा करेंगे।

इस कदम से क्षेत्र में विधि व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति होगी।