सारण में फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर 78 हजार 390 रूपये की लूट

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के मेदू छपरा गांव के समीप दो बाइक पर सवार चार हथियार बंद अपराधियों ने हथियार के बल पर दरौंदा के उत्कर्ष फाइनेंस कर्मी से 78 हजार 390 रूपये लूट ली. बताया जाता है कि एकमा प्रखण्ड के रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी, अतरसन, शिवरी व मेदू छपरा आदि गांवों के ऋण धारकों से सीवान जिले के दरौंदा बाजार स्थित उत्कर्ष फाइनेंस कर्मी व सारण जिले के दरियापुर प्रखण्ड के मस्तिचक गांव के निवासी राजा कुमार बकाये ऋण के 78 हजार 390 रूपये नकद की वसूली कर अपनी बाइक पर सवार होकर दरौंदा जा रहे थे.

इसी दौरान मेदू छपरा गांव के समीप सुनसान सड़क पर दो बाइक पर सवार चार हथियार बंद अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी राजा कुमार को आगे से घेर कर रूपये का बैग लूट कर सीवान जिले के बगौडा गांव की ओर फरार हो गये.

इस संबंध में उत्कर्ष फाइनेंस कर्मी राजा कुमार के द्वारा रसूलपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. रसूलपुर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने दावा किया की जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट की राशि को बरामद कर लिया जायेगा.