छपरा में स्नातक परीक्षा के तीसरे दिन 31 परीक्षार्थी निष्कासित

छपरा

छपरा। जयप्रकाश विश्विद्यालय स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 2022-2025 की परीक्षा अलग अलग केंद्रों पर चल रही है । शुक्रवार को परीक्षा के तीसरे दिन राजेंद्र कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज तथा जगलाल चौधरी कॉलेज में चल रही परीक्षा का विश्वविद्यालय पदाधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। सारण सिवान और गोपालगंज में अलग परीक्षा केंद्रों से कदाचार के आरोप में कुल 31 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया।

सभी महाविद्यालयों में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा चल रही थी। बुधवार एवं गुरुवार को विभिन्न महाविद्यालयों में कदाचार के आरोप में कई परीक्षार्थियों के निष्कासन का असर भी साफतौर पर दिख रहा था और परीक्षार्थी कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा दे रहे थे।

विश्वविद्यालय के निरीक्षण दल में कुलानुशासक प्रो. विश्वामित्र पाण्डेय, समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. हरिश्चंद शामिल थे। उल्लेखनीय है कि कुलपति द्वारा सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षाओं का लगातार निरीक्षण किया जाय। कुलपति प्रो. परमेन्द्र कुमार बाजपेई, कुलसचिव प्रो. रणजीत कुमार और समायोजक, महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. हरिश्चंद परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने और कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर कृतसंकल्प हैं और परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले परीक्षार्थियों का लगातार निष्कासन किया जा रहा है।