25kmpl माइलेज के साथ सुपर एलिगेंट फीचर्स लेकर मार्केट में Launch हुई Maruti Suzuki Brezza SUV कार
25kmpl माइलेज के साथ सुपर एलिगेंट फीचर्स लेकर मार्केट में Launch हुई Maruti Suzuki Brezza SUV कार

25kmpl माइलेज के साथ सुपर एलिगेंट फीचर्स लेकर मार्केट में Launch हुई Maruti Suzuki Brezza SUV कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा को 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, जो कि ब्रेजा एलएक्सआई वेरिएंट की कीमत हैं। मारुति ब्रेजा को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 11 वेरिएंट्स में पेश किया गया है और इनकी कीमतें 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। भारत में टाटा नेक्सॉन की बादशाहत खत्म करने वाली ब्रेजा को हाल ही में अपडेट किया गया है और अब यह बेहतर लुक और फीचर्स के साथ आ गई है
Maruti Suzuki Brezza SUV कार फीचर्स
Maruti Suzuki Brezza की SUV कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में 9-इंच का Touchscreen infotainment system, LED headlamps and tail lamps, 16-inch alloy wheels, Wireless Apple CarPlay & Android Auto, Connected Car Technology, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
25kmpl माइलेज के साथ सुपर एलिगेंट फीचर्स लेकर मार्केट में Launch हुई Maruti Suzuki Brezza SUV कार
Maruti Suzuki Brezza SUV कार इंजन और माइलेज
Maruti Suzuki Brezza की SUV कार के इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो आपको ये कार में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन है जो 103 बीएचपी की पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने में भी सफल होगी।ये कार इंजन माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से भी लैस भी लेगी।जो ब्रेजा पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी। ये कार पेट्रोल में 20.15 kmpl का माइलेज और सीएनजी में 25.51 km/kg का माइलेज देने में भी सफल होगी।
Maruti Suzuki Brezza SUV कार कीमत
Maruti Suzuki Brezza की SUV कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 8.29 लाख बताई जा रही।
Author Profile
Latest entries
TechnologyNovember 5, 2025Realme New Look 5G Smartphone: 200MP कैमरा क्वालिटी और100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Realme का चकाचक 5G स्मार्टफोन लॉन्च
TechnologyNovember 5, 2025256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में धूम मचाने आया 8GB रैम और बड़ी बैटरी वाला Realme Narzo 80 Lite 5G का दमदार फ़ोन
AutoNovember 5, 2025Hero Glamour Xtec 2025: दमदार लुक और जबरदस्त पावर के साथ मिडिल क्लॉस के बजट में आयी Hero Glamour की बाइक, माइलेज 72KMPL की
AutoNovember 5, 2025Ertiga का गुरुर तोड़ देंगी New Renault Duster की प्रीमियम कार, दमदार इंजन के साथ कम बजट में देगी रॉयल फीलिंग







