छपरा

छपरा में IPS ने रेस्टोरेंट में की छापेमारी, सैक्स रैकेट का हुआ खुलासा, चार पकड़े गये

छपरा: साारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक स्थित खाना जंक्शन रेस्टोरेंट में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गुरुवार शाम को ट्रेनी आईपीएस संकेत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। इस अवैध धंधे की शिकायत पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी, जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में महिला पुलिसकर्मियों की टीम भी मौजूद थी। करीब एक घंटे तक चली इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक और मैनेजर के साथ दो पुरुषों और दो महिलाओं को हिरासत में लिया। बाद में महिलाओं को नाबालिग होने के कारण छोड़ दिया गया।

advertisement

इस रेस्टोरेंट के मुख्य सड़क किनारे स्थित होने के कारण छापेमारी के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। पुलिस ने सभी कमरों की बारीकी से जांच की और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

advertisement

पुलिस ने बताया कि रेस्टोरेंट में चल रहे इस अवैध धंधे को लेकर और भी खुलासे होने की संभावना है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button