क्राइमछपरा

Crime News Saran: फिल्मी स्टाइल में ठगी, एक ने उलझाया, दूसरे ने झोले से 14 लाख उड़ा दिए

'नोट गिरा है' की पुकार और मिनटों में 14 लाख गायब!

छपरा। सारण जिले केहरिहरनाथ थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास  शातिर ठगों ने फिल्मी स्टाइल में बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति से 14 लाख रुपये की नकदी उड़ा ली। भीड़ का फायदा उठाकर ध्यान भटकाने की इस सोची–समझी योजना में दो अज्ञात युवक शामिल थे, जो कुछ ही सेकेंड में रकम लेकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना के संबंध में पीड़ित सुबोध कुमार, निवासी चिड़िया बाजार, ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वे करीब 3:40 से 3:50 बजे के बीच बैंक से 14 लाख रुपये निकालकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे गांधी चौक के पास पहुंचे, दो अज्ञात युवक पहले से ही मौके की तलाश में घात लगाए बैठे थे। उसी दौरान उनके पीछे से एक युवक ने आवाज देकर कहा कि “आपका पैसा गिर गया है।

सुबोध ने बाइक साइड में लगाई और पीछे मुड़कर जमीन पर पड़े नोटों को उठाने लगे। तभी दूसरा युवक आया और नोट अपने होने का दावा करते हुए उन्हें बातचीत में उलझा लिया। इसी बीच पहला युवक झोले तक पहुंच गया और मोटरसाइकिल के हैंडल पर टंगे बैग से पूरी नकद राशि निकालकर फरार हो गया। कुछ क्षण बाद दूसरा युवक भी मौके से रफ़्तार से निकल गया।

पीड़ित के आवेदन पर हरिहरनाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने त्वरित जांच शुरू करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। तकनीकी विश्लेषण के साथ-साथ मानवीय खुफिया नेटवर्क का भी सहारा लिया जा रहा है।

पुलिस टीम ने बताया कि अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करने और नकदी की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही इस वारदात में शामिल दोनों ठगों को गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close