छपरा में 11 दिव्यांगों को मिला बैट्री चलित ट्राइसाईकिल, प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का किया बेहतरीन प्रदर्शन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा बुनियाद केंद्र पर अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2024 का आयोजन किया है। सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सारण , एडीएसएस, केंद्र प्रबंधक एवं दिव्यांगजनों द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

 

दिव्यांगजनों के सम्मान कार्यक्रम से पूर्व बुनियाद केंद्र पर चित्रकला, कैरम, शतरंज, शॉट पुट, एवं रंगोली सहित कुल पांच विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी विधाओं में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग प्रतिभागियों को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सारण छपरा द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र दे कर पुरस्कृत किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में आदित्य राज ( अस्थि दिव्यांग), रंगोली में मधु कुमारी ( श्रवण बाधित), शॉट पुट में हुसैन( अस्थि दिव्यांग) कैरम के राबिया (अस्थि दिव्यांग) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान किलकारी के दिव्यांग नृत्य प्रशिक्षक मो आरिफ द्वारा प्रशिक्षित बाल कलाकारों ने समचकवा लोकनृत्य प्रस्तुत किया।

11 दिव्यांगों को मिला बैट्री चलित ट्राइसाईकिल:

 इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सारण छपरा द्वारा संबल योजना के तहत 11 बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल को भी हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया। कुल 11 लाभुकों को उनके ऑनलाइन आवेदन के आधार पर जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की स्वीकृति उपरान्त बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरित किया गया। आयोजित समारोह में  जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सारण छपरा द्वारा दिव्यागता के क्षेत्र में कार्यरत दिव्यागजनों को शॉल प्रदान करते हुए उनके योगदान हेतु कृतज्ञता व्यक्त की गई।सम्मानित दिव्यागजनों में दृष्टि बाधित दिव्यांग शिक्षक नितेश कुमार एवं विदुर महतो  शामिल रहे।

विभिन्न योजनाओं की दी गयी जानकारी:

कार्यक्रम के दौरान पूजा कुमारी, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सारण छपरा द्वारा उपस्थित सभी दिव्यांगजनों को विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा दिव्यांगता प्रमाणीकरण, UDID कार्ड, संबल योजना के तहत विभिन्न सहायक उपकरण वितरण आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सारण छपरा, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, केंद्र प्रबंधक बुनियाद केंद्र सहित जिला एवं बुनियाद केंद्र के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।