क्राइमछपरा

Notorious Criminal: छपरा जेल से 10 कुख्यात अपराधियों का होगा ट्रांसफर, डीएम ने भेजा प्रस्ताव

मंडल कारा छपरा में जिलाधिकारी और एसपी ने की गहन जांच

छपरा। मंडल कारा छपरा में बंद 10 कुख्यात अपराधियों को अब दूसरी जेलों में स्थानांतरित किया जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने संबंधित विभाग को ट्रांसफर का प्रस्ताव भेज दिया है। जेल में बढ़ती आपराधिक सक्रियता, नेटवर्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में जेल की आंतरिक व्यवस्था, सुरक्षा मानकों, कैदियों की गतिविधियों पर निगरानी, CCTV कैमरों की स्थिति और जेलकर्मियों की सतर्कता को बारीकी से परखा गया।

बिहार को मिली ‘रेल रेवोल्यूशन’ की सौगात! हाईटेक अमृत भारत ट्रेनें होंगी अब हर आम मुसाफिर की पहली पसंद

advertisement

अपराधियों की गतिविधियों पर सतर्क निगरानी

निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने बताया कि मंडल कारा में बंद 10 कुख्यात अपराधियों को चिन्हित कर उनके अन्यत्र जेल ट्रांसफर की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जेल की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन अपराधियों को अन्य जेलों में स्थानांतरित किया जाना आवश्यक है। साथ ही अन्य कैदियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Saran News: DM द्वारा आर्थिक दंड लगाने के बाद भी नहीं सुधरे CO साहब, ‘प्रपत्र-क’ गठित कर कार्रवाई का आदेश

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल में सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए। इनमें CCTV कैमरों की मरम्मत और अपग्रेडेशन, जेलकर्मियों की ड्यूटी में पारदर्शिता, और कैदियों के बीच होने वाली बातचीत व गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए रखने की बात कही गई। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1), भगवान बाजार थाना प्रभारी, और जेल प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

किन अपराधियों का होगा ट्रांसफर?

सूत्रों के अनुसार, ट्रांसफर के लिए चिन्हित अपराधी हत्या, अपहरण, रंगदारी और संगठित अपराध जैसे गंभीर मामलों में सजायाफ्ता या विचाराधीन हैं। इनमें कई अपराधी ऐसे भी हैं, जिन पर जेल के भीतर से अपराध संचालन के आरोप हैं।


छपरा जेल से कुख्यात अपराधियों का ट्रांसफर न केवल जेल सुरक्षा को मजबूत करेगा, बल्कि जेल के भीतर चल रही आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगाने में मददगार होगा। जिला प्रशासन की यह सख्त कार्रवाई एक स्पष्ट संदेश है कि जेल अनुशासन भंग करने वालों पर अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close