छपरा

सारण SP ने मशरक-पानापुर और तरैया थाना का किया निरीक्षण

छपरा। सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा पानापुर, तरैया और मशरक थाना का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पानापुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसमें थाना में कार्यरत हवलदार और डीएपी गार्ड को बेहतरीन परेड उपलब्धि पर पुरस्कृत किया गया।

वही निरीक्षण उपरान्त वापस लौटने के दौरान मशरक और तरैया थाना का निरीक्षण किया गया जिसमें मशरक थाना में ड्यूटी पर तैनात ओडी पदाधिकारी और संतरी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी के द्वारा ड्यूटी का निर्वहन अच्छे तरीके से करने के लिए पुरस्कृत किया गया तथा तरैया थाना के संतरी ड्यूटी पर तैनात के अनुपस्थित रहने पर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

वही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात 112 की टीम को फोन कर तरैया मोड़ पर आने के लिए बोला गया तों ड्यूटी पर तैनात 112 की टीम अल्प समय में ही तरैया मोड़ पर पहुंच गए जिसके लिए मशरक में प्रतिनियुक्त 112 की पूरे टीम को पुरस्कृत किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी थानाध्यक्ष को छठ पर्व को लेकर विशेष अभियान चलाए जाने का आदेश दिया गया।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close